
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर -थाना परिसर में थाना प्रभारी श्री राधेश्याम डांगी के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ लागू कानून को लेकर नीमच जिला पुलिस अलग-अलग थानों में आमजन को जागरूक करने के लिए चलाएगी अभियान, कुकड़ेश्वर राधे श्याम डांगी ने थाना परिसर में आज 11:00 बजे आमजनो को नए कानून लागू होने पर, कुकड़ेश्वर थाना पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान और लोगो को कररही जागरूक।
कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी ने कहा अपील करते हुए कहा है – नए कानून जागरूकता अभियान में थाना क्षेत्र के आमजन जागरूकता अभियान में शामिल हुवे मुख्य रूप से तहसीलदार नवीन सलोत्रा एडी पाटीदार नगर परिषद के अध्यक्ष महोदया उर्मिला महेंद्र पटवा थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी सोनाली उज्जवल पटवा नगर परिषद उपाध्यक्ष एवं नगर के पत्रकार हसमुख बोहरा राजू पटेल दशरथ नागदा भंवरलाल मांडीवाल राजू माली मनोज खाबियाएवं सभी पत्रकार गण थाना क्षेत्र के समस्त सरपंच सचिव रोजगार सहायक कोटवार पुलिस स्टाफ एवं नगर के गणमान्य नागरिक सभी ने नए कानून को समझे।कार्यक्रम का संचालन रमेश मोदी ने किया आभार माना दिलीप कुलमोदिया आरक्षक ने माना