शामगढ़मंदसौर जिला
1लाख रूपए की राशि मंदिर समिती को भेट की

/////////////////////
शामगढ़ ।नगर मे स्थित पवित्र चमत्कारिक स्थल वेणी के मार वाले बालाजी मंदिर पर निर्माण कार्य प्रगति पर है।
दानदाता खुले मन से मंदिर की सौंदर्यता को देखते हुए वहां पर दान राशि भेंट कर रहे हैं इसी कड़ी में आज नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई नरेंद्र यादव ने सांसद निधि से प्राप्त 77000 मंदिर समिति को भेंट किये आपने अपने परिवार की तरफ से 23000 रूपए और मिलाकर कुल 1लाख रुपए की राशि मंदिर के निर्माण कार्य को और गति मिले इसके लिए भेंट की।
श्री मंशापूर्ण वेडी के मार बालाजी मंदिर समिति के सदस्यों एवं राजू भाई नरेंद्र यादव ने क्षेत्र के सांसद माननीय सुधीर गुप्ता को धन्यवाद दिया आभार प्रकट किया