लदुसा फाउंडेशन ने सरस्वती शिशु मंदिर में ट्रीगार्ड के साथ किया पौधरोपण

======================
लदुसा। मंदसौर जिला मुख्यालय समीपस्थ गॉंव लदुसा के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिसर में संस्था लदुसा फाउंडेशन द्वारा पौधारोपण किया गया। जिसमें बड़े नीम के पौधे लगाए गए। जिनकी सुरक्षा के लिए लौहे के ट्रीगार्ड भी संस्था द्वारा लगाए गए।
पौधारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जवाहरलाल धाकड़ (आर्मी) एवं गणपत धाकड़ (आर्मी) थे। दोनों आर्मी के जवानों के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम हुआ। जवाहरलाल धाकड़ ने कहा कि हम देश की रखवाली करते है लेकिन देश को सूंदर बनाने की जिम्मेदारी भी हमारी है। छोटी सी पहल से हमें पेड़ पौधे लगाकर गॉंव शहर और देश को हरा भरा करना होगा। वहीं गणपत धाकड़ आर्मी ने कहा कि जीवन के लिए ऑक्सिजन बहुत जरूरी है और ये पेड़ पौधों से मिलती है इसलिए पौधे लगाना और उनकी देखभाल करना आवश्यक है। लदुसा फाउंडेशन के अध्यक्ष हरिओम वीर ने पौधारोपण करना हमारे जीवन मे क्यों जरूरी है उसको लेकर बताया।
कार्यक्रम एवं पौधारोपण के दौरान सुदरलाल मीणा अध्यापक, डॉ लक्ष्मीनारायण धाकड़, दिपक धाकड़, चेतराम धाकड़, प्रणव सेन, पंकज वीर, विजय मेहता एवं विद्यालय के छात्र छात्राएं साथ ही गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।