वोडाफ़ोन आईडिया टीचर एनइपी स्कॉलरशीप 2023 के लिए पंकज कुमार गुप्ता का चयन

***************
वोडाफ़ोन आईडिया टीचर एनइपी स्कॉलरशीप 2023 के लिए मध्यप्रदेश के राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त नवाचारी शिक्षक पंकज कुमार गुप्ता का चयन हुआ है | इसमें वोडाफ़ोन आईडिया फाउंडेशन द्वारा पंकज कुमार गुप्ता को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विद्यालय में अपने विषय की शैक्षणिक गतिविधियाँ करने के लिए 40,000 =00 रुपये (रुपये चालीस हजार मात्र ) की अवार्ड राशि दी गई है | पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गए नवाचारों के लिए इस स्कालरशिप के लिए उनका चयन हुआ है | मध्यप्रदेश में संभवतः पहली बार इस स्कालरशिप के लिए किसी शिक्षक का चयन हुआ है | इस राशि के उपयोग से वे शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक नवाचारी मनोरंजक गतिविधियों को विद्यालय में कर पायेंगे , जिनसे विद्यार्थियों के अधिगम स्तर में और अधिक वृद्धि हो सकेगी | वोडाफ़ोन आईडिया टीचर एनइपी स्कॉलरशीप 2023 के लिए पंकज कुमार गुप्ता का चयन होने पर परिवार के सदस्यों, विद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों , शिक्षक साथियों , मित्रों , अधिकारीयों, गाँव के गणमान्य नागरिकों द्वारा बधाई दी गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई | पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि पिताजी स्व. श्री रामनिवास जी गुप्ता ,माता श्रीमती मंगला गुप्ता और गुरुजनों के आशीर्वाद और परिवार के सहयोग से इस स्कालरशिप के लिए चयन हुआ है और इन्हीं के आशीर्वाद से वोडाफ़ोन आईडिया फाउंडेशन द्वारा दी गई इस नई जिम्मेदारी को पूरा करने की शक्ति ईश्वर उन्हें प्रदान करेंगें | इस स्कालरशिप के चयन के लिए श्री गुप्ता ने वोडाफ़ोन आईडिया फाउंडेशन का ह्रदय से आभार व्यक्त किया और धन्यवाद दिया |