स्वच्छता अभियान सर्वे 2023 में सीतामऊ नगर पंचायत आई दूसरे नंबर पर हुआ भोपाल में सम्मान

सीतामऊ । नगर पंचायत सीतामऊ ने स्वच्छता अभियान सर्वे 2023 में अपनी रैंकिंग में जबरदस्त उछाल प्राप्त की है पिछले रैंकिंग 350 से उठकर 33वें स्थान पर आ कर पूरे प्रदेश में अपना नाम रोशन किया है फास्टेस्ट मूवर (सबसे तेज चलने वाली) के अंतर्गत इतनी जल्दी रैंकिंग में सुधार करने पर संपूर्ण मध्य प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है ।
नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने नगर के समस्त नागरिकों , परिषद के पाषर्दगण, अधिकारी वर्ग एवं कर्मचारी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सबके प्रयासों से यह कार्य संभव हो पाया है सभी ने अपने स्तर पर इस अभियान में सहयोग देकर पूरे प्रदेश में सीतामऊ का नाम रोशन किया है जिसके लिए सीतामऊ नगर परिषद हृदय से सबका आभार व्यक्त करती है । आज भोपाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।