मल्हारगढ़मंदसौर जिला

लोकल कोच कम होने से पति-पत्नी तो बैठ गए ट्रेन में माँ,बहिन नही बैठ पाई

 

एक्सप्रेस ट्रेनों में लोकल कोच,स्टापेज का समय बढाया जाय, अनिल शर्मा

मल्हारगढ़।सरकार चाहे जितनी एक्सप्रेस यात्री ट्रेने चलादे लेकिन गरीब,मजदूरों के लिए ट्रेन से यात्रा करना जान जोखिम में डालना है।

रावटी का रहने वाला मजदूर बहादुर मंगलवार को परिवार के साथ जोधपुर मजदूरी के लिए टिकिट लेकर पिपलीया से प्रातः 8,30 बजे इंदौर-जोधपुर यात्री ट्रेन में बैठने के लिए प्लेटफार्म नम्बर एक पर पहुंचा बहादुर व उसकी पत्नी तो ट्रेन में बैठ गए लेकिन बहादुर की माताजी,बहिन व बहादुर का दो वर्षीय पुत्र नीचे ही रह गए सूचना मिलने पर मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा भी रेलवे स्टेशन पहुंचे व घबराई हुई बहादुर की माताजी जो रोरहि थी उससे चर्चा कर उसे पानी पिलाकर भोजन करवाया,उसके पश्चात मोबाइल से बहादुर से चर्चा कर उसे पिपलीया बुलवाया करीब दो घन्टे बाद बहादुर व उसकी पत्नी पिपलीया पहुंचे शर्मा ने उन्हें आगरा फोर्ट यमुनाब्रिज ट्रेन में बैठाया शर्मा ने कहा कि एक्सप्रेस यात्री ट्रेनों का स्टापेज कम समय का होने के कारण व लोकल कोच कम होने से यात्रियों को चढ़ने उतरने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ओर हादसों से भी इंकार नही किया जासकता है कम समय का स्टापेज होने से ट्रेन में बैठने की जद्दोजहद में कई बार परिवार के आधे सदस्य बैठ पाते है और आधे नही ऐसे में महिलाओं,बच्चो, बुजुर्गों,दिव्यंगों को काफी असुविधा होती है और कई बार मजबूरी में परिजन चेन पुलिग कर प्लेटफार्म पर नीचे रहगये यात्रियों को बिठाते है।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने रेलमंत्री व डीआरएम रतलाम को पत्र भेजकर एक्सप्रेस यात्री गाड़ियों में लोकल कोच बढाने के साथ ही इनके स्टापेज का समय भी बढाने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}