स्वच्छ भारत एवं वन्य प्राणी जीव संरक्षण अंतर्गत हस्ताक्षर की शुरुआत की

*********************
02 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर
गाँधीसागर: वन्य जीव संरक्षण सप्ताह अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान के तहत गाँधीसागर अभयारण्य एवं आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से दिनांक 02 अक्टूबर 2023 गाँधी जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत गांधीसागर पर वन विभाग, शिक्षा विभाग, ग्राम पंचायत के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी सहित ग्राम के समस्त नागरिको द्वारा पर्यटकों एवं ग्रामीणों को प्रकृति एवं वन्य जीव सरंक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से*स्वच्छ भारत एवं वन्य जीव संरक्षण अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान* की शुरुआत की गयी तथा वन एवं वन्य जीव संरक्षण हेतु प्राकृतिक स्थलों पर स्वच्छ्ता रखने एवं पर्यावरण को स्वस्थ रखने की शपथ ली। उपरांत उपस्थित समस्त नागरिकों अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा स्वच्छ भारत एवं वन्य जीवों के आवास को साफ रखने के लिए श्रमदान किया।इस दौरान राजेश मण्डावरिया अधीक्षक अभयारण्य गाँधीसागर , अंकित सोनी गेम रेंज अधिकारीअभयारण्य का समस्त स्टाफ तथा संकूल प्राचार्य प्रभामेहरा सहित समस्त निजी एवं शासकीयशिक्षा विभाग, ग्राम पंचायत गाँधीसागर सरपंच मनीष परिहार उप सरपंच पंकज प्रजापति, सत्यनारायण रत्नावत , पूरन माटा , दिनेश सांकला , दिनेश शर्मा , गिरधारी लाल राठोर , कोमल चंद टेलर, . संतोष बलसोरिया , आदि सहित सम्मानीय नागरिक उपस्थित रहे।



