
संस्कार दर्शन न्यूज,अमित अग्रवाल। चौमहला(झालावाड़)। झालावाड़ जिले के चौमहला कस्बे में श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज चौमहला गंगधार की समाज के चुनाव को लेकर बैठक संपन्न हुई । बैठक में सर्वप्रथम कोरोना महामारी के दौरान आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का सहयोग करने को लेकर ओम प्रकाश सोनी (बंटी) को श्रीफल शॉल व माल्यार्पण कर सम्मान किया। उपखंड स्तर पर सम्मानित पर भामाशाह संतोष सोनी को श्रीफल शॉल व माल्यार्पण कर सम्मान किया। साथ ही एडवोकेट प्रशांत सोनी को जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान का तहसील अध्यक्ष नियुक्त करने पर सम्मान किया गया। समाज के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष एवं सचिव पद के चुनाव को लेकर चर्चा की गई। जिसमें चुनाव कमेटी बनाई गई। कमेटी में समाज के ओम प्रकाश सोनी(बंटी), हरिओम सोनी, संतोष सोनी साथ ही अन्य समाज के दो वरिष्ठजन की कमेटी बनाई गई। कमेटी ने सर्व सहमति से आगामी दिनांक 12 फरवरी 2023 को चुनाव की तारीख निर्धारित की। साथ ही उक्त पदों के लिए आवेदन 5 फरवरी को शाम 5 बजे तक किए जा सकेंगे। वहीं 6 फरवरी को शाम तक पर वापस किए जाएगे। उक्त चुनाव की कार्यकारिणी 2 वर्षों तक के लिए रहेगी। 2 वर्ष पश्चात नई कार्यकारिणी हेतु चुनाव करवाए जाएंगे। इस दौरान समाज के वर्तमान अध्यक्ष अशोक सोनीश्याम लाल सोनी, डा. केलाश चंद सोनी संतोष सोनी राजेंद्र सोनी, हरिनारायणसोनी, ओम सोनी,अशोक सोनी,महेश सोनी,घनश्याम सोनी, चौथमल सोनी,अरविंद सोनी, लालचंद सोनी नितिनसोनी,गजेंद्र सोनी सहित समाज के लोग मोजूद थे।