विषम परिस्थितियों में अपने खेल के दम पर छोटे से गांव से निकले एथलीट्स

////////////////////////////////////
राकेश धनोतिया
शामगढ़- आज पूरे विश्व में क्रिकेट का आनंद अपने चरम पर है वहीं छोटे से गांव में कुछ बच्चे अपने आप के दम पर ऐसे खेलों को का चयन कर रहे हैं जिनका देश में बहुत ही कम बोलबाला हैजी हां हम बात कर रहे हैं एथलीट्स खेलो की सामान्यत बहुत ही कम खेले जाते है
शामगढ़ में नन्हे एथलीट्स शौर्य गैरा अंश पटेल विवेक यादव ये बच्चे अल्फोंसा कॉन्वेंट स्कूल शामगढ के है इन तीनों बच्चों का राज्य स्तर पर चयन हुआ है उज्जैन में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है और राज्य स्तर पर इनका चयन हुआ शौर्य के पिता टिंकेश गैरा किराने के व्यापारी है वहीं अंश के पिता दीपक पटेल बीड़ी का व्यापार करते हैं विवेक यादव के पिताजी मेनेजर यादव इंजीनियर है
अपने शानदार खेल के दम पर इन तीनों बच्चों का अंडर14 एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर चयन हुआ है
अल्फोंसा कान्वेंट स्कूल शामगढ़ के खेल कोच नारायण सिंह राठौड़ जानकारी देते हुए बताया कि इन तीनों बच्चों ने अंडर14 एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में गरोठ में तहसील एवं जिले स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेकर संभाग स्तर पर चयन हुआ था उज्जैन में संभाग स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए तीनों बच्चों ने जिसमें विवेक यादव 100 मीटर 80मी. हडल ऊंची कूद अंश पटेल 4×100 रिले दौड़ शौर्य 400 मीटर रिले दौड़ में गोल्ड मेडल प्राप्त करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया
अब इनका चयन राज्य स्तर पर हुआ जो मुरैना में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में यह तीनों बच्चे भाग लेंगे यह प्रतियोगिता 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित होगी विद्यालय के फादर एलियस प्रिंसिपल हेलेन सोफिया स्टाफ एवं बच्चों के माता-पिता ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है