शैलेंद्र सोनी पत्रकार मीडिया परिषद संगठन प्रदेश संरक्षक एवं मार्गदर्शक नियुक्त

====================
दलौदा।पत्रकार मीडिया परिषद संगठन प्रदेश अध्यक्ष श्री राधेश्याम व्यास के द्वारा नागदा से प्रकाशित खबरों का गुरु न्यूज़ समाचार पत्र के मंदसौर जिले के खबरों का गुरु समाचार पत्र के मंदसौर ब्यूरो चीफ शैलेन्द्र सोनी करजू को पत्रकार मीडिया परिषद भोपाल संगठन में मध्य प्रदेश संरक्षक (मार्गदर्शक) के रूप में नियुक्त किया गया है । साथ ही vt 24 व्यास टाइम्स समाचार पत्र मंदसौर जिला ब्यूरो पद पर नियुक्त किया गया है । इस अवसर पर श्री सोनी का नियुक्ति पत्र जारी किया गया बहुत जल्द सोनी को भगवान श्री महाकाल के दर्शन के बाद प्रभार सौप कर उनका स्वागत अभिनंदन किया जावेगा आपको बता दे पत्रकार मीडिया परिषद संगठन भोपाल से संचालित किया जा रहा है। और प्रदेश सहित अन्य राज्यो से वरिष्ठ और संघर्ष शील पत्रकार जुड़े है और संगठन के विस्तार में पत्रकारिता जगत की जानी मानी हस्तियों को इसमें नियुक्तियां प्रदेश अध्यक्ष श्री राधेश्याम व्यास के द्वारा की जा रही है हम सभी शैलेन्द्र सोनी खबरों के गुरु के साथ है और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में अपनी भूमिका निभाने का प्रयास कर रहे है। सोने की इस नियुक्ति पर सभी इष्ट मित्रों द्वारा उन्हें बधाई शुभकामना दी। श्री सोनी की नियुक्ति से कयास लगाए जा रहे हैं कि ग्रामीण क्षेत्र तथा शहरी क्षेत्र में पत्रकारिता में आने वाली कठिनाइयों से ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के पत्रकारों को निजात दिलाने के लिए कदम उठाए जाएंगे।