गरोठमंदसौर जिला
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच गौ सेवा प्रकोष्ठ गरोठ विभागीय क्षेत्र संयोजक बने श्री राजू ठेकेदार

==========00000============
मंदसौर। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अखिल भारतीय मार्गदर्शक श्री इंद्रेश कुमार के मार्गदर्शन में मु.रा.मंच राष्ट्रीय संगठन संयोजक श्री गिरीश जुयाल मु.रा.मंच राष्ट्रीय संयोजक एवं म.प्र. प्रभारी श्री एस.के.मुद्दिन एवं मु.रा.मंच राष्ट्रीय मंच गौ सेवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक श्री फैज खान, राष्ट्रीय सहसंयोजक श्री शफाकत हुसैन कादरी की सहमति से म.प्र. मालवा प्रांत संयोजक श्री सय्यद एजाज अली (अज्जु भाई) के द्वारा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच गौ सेवा प्रकोष्ठ गरोठ विभागीय क्षेत्र संयोजक पद पर श्री राज मोहम्मद राजू ठेकेदार को नियुक्त किया गया है।