भरभर्राकर गिर रही विद्यालय की छत,नोनिहाल दहशत मे , आंगनवाडी केन्द्र मे बेठने को मजबुर, जिम्मेदारों का नही ध्यान

=====================
टकरावद(पंकज जैन)। सरकार लाख अच्छी शिक्षा व्यवस्था की बात करे लेकिन ग्रामीण क्षेत्रो मे आज भी शिक्षा व्यवस्था बदहाल हे नोनिहालो के बेठने तक की व्यवस्था ठीक नही हे हम बात कर रहे हैं।
मल्हारगढ तहसील के खेडा(कोयला) की जहा प्राथमिक विद्यालय भवन की पुरी छत क्षतिग्रस्त हो गई हे जिसमे गिट्टी व रेती भरभर्राकर गिरती रह्ती हे जिसके कारण मासूम बच्चो को पढाई के लिए विद्यालय भवन मे बेठने मे डर लगता हे जिसके लिए कई बार शासन-प्रसासन व विभाग को अवगत कराया लेकिन आजतक कोई इस विद्यालय भवन की सुध लेने नही आया मजबूरन नोनिहालो को आँगनवाडी केन्द्र मे बेठकर पढाई करने को मजबुर होना पढता हे जिससेे क्षतिग्रस्त विद्यालय भवन के अभाव में आंगनवाड़ी के 2 कमरो में पहली से पांचवी तक के विद्यार्थियों को बिठाकर बच्चों को अध्ययन करवाया जा रहा हे जिससे विद्या अध्ययन करना मुश्किल हो रहा हे और इधर आँगनवाड़ी के नन्हे मुन्हे बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावीत हो रही हे तो जब आंगनवाडी मे गोद भराई या अन्य कार्यक्रम होते हे तो अव्यवस्था होती है।
इनका कहना:-
छत से हमारे उपर गिट्टी रेत गिरती रह्ती थी जिससे हमे डर लगता था इसलिये हम विद्यालय भवन मे नही बेठते हे
–छात्र वर्षा कक्षा 5 वी
छत टूटने से हम डरने लगे थे कही हम दब न जाए इसलिये
सर ने हमे आँगनवाडी मे बेठाना शुरु कर दिया
–छात्र कपिल गरासिया
—–
विद्यालय भवन की छत्र पुरी क्षत्रिग्रत हो गई हे हमने कई बार विभाग को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया हे लेकिन जब भवन की मरम्मत नही हुई तो हमने छात्रो को आंगनवाडी केन्द्र मे बिठाना शुरु किया
–शीतलसिंह चौहान प्रधानाध्यापक
शासकीय प्राथमिक विद्यालय खेडा(कोयला)
———
विद्यालय स्टॉप द्वारा मुझे भी समस्या से अवगत करवाया था जिसको लेकर मेने जनपद पंचायत की बैठक में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी और विधायक जी को भी क्षेत्र के सभी क्षतिग्रस्त विद्यालय भवन के बारे में अवगत करवाया हे जल्द निराकरण की बात कही हे।
–श्रीमती साधना विकास जैन
सदस्य जनपद पंचायत वार्ड नम्बर 22 मल्हारगढ