स्वामी विवेकानंद जयंती पर कोटा में NPS के विरोध में युवाओं ने निकाली महारैली

==================
जावेद हुसैन
कोटा:- 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती पर कोटा में NPS के विरोध में युवाओं की महारैली का आयोजन हुआ जिसमें शामगढ़ WCREU ब्रान्च से गरोठ , भवानीमंडी, धुआखेड़ी , कुरलासी, झालावाड़ रोड आदि स्टेशन से सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने भाग लिया AIRF के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा AIRF के सहायक महामंत्री मूकेश गालव, WCREU के कोटा मण्डल अध्यक्ष लोकेन्द्र मीणा, WCREU के जोनल यूथ कॉर्डिनेटर नरेश मालव आदि ने सम्बोधित किया सभी स्टेशन से प्रमुख युवा लीडर भी उपस्थित हुवे शामगढ़ ब्रांच से पदाधिकारी में आबिद हुसैन, नदीम खान, ओमप्रकाश मीणा, प्रदीप, मुकेश कुमावत, अजय शामगढ़ WCREU ब्रान्च के यूथ सचिव गुलाब शर्मा यूथ कार्यकर्ता जसवंत, सचिन, विशाल सैनी, दिनेश कोरी, कुशाल मीणा, जगदीश शर्मा सहित WCREU के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।