मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 09 अक्टूबर 2023

 

सरकार ने जन्म से लेकर मृत्यु तक की योजना बनाई – वित्त मंत्री श्री देवड़ा
वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने विभिन्न कार्य को लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया

मन्दसौर 8 अक्टूबर 23/ वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने ग्राम किशनगढ़ में लागत 1.44 लाख रु से निर्मितहोने वाले किशनगढ़ से मनासा पिपलिया मार्ग का भूमिपूजन, नारायणगढ़ में लागत 1 करोड़ रुसे तालाब सौंदर्यीकरण का भूमि पूजन, लागत 2 करोड़ रु से डिवाइडर एवं सेंट्रल लाइटिंग कार्यका भूमिपूजन, ग्राम हरसोल में लागत 596 लाख रु से निर्मित होने वाले नारायणगढ़ सेहरसोल मार्ग का भूमिपूजन, लागत 4 लाख रु मांगलिक भवन के सामने टीन शेड, लागत 4.38लाख रु से निर्मित सीसी सड़क कक भूमिपूजन, मांगलिक भवन का भूमिपूजन, मल्हारगढ मेंलागत 3 करोड़ रु से निर्मित होने वाले नवीन बस स्टेण्ड का भूमिपूजन, ग्राम चंदवासा मेंदेवनारायण मंदिर जीर्णोद्धार कार्य का भूमि पूजन किया l
लोकार्पण एवं भूमि पूजन के अवसर पर वित्त मंत्री श्री देवडा ने कहा कि मंत्री श्री डंग ने कहाकि सरकार ने जन्म से लेकर मृत्यु तक की योजना बनाई है जिसमें पात्र व्यक्तियों को लाभमिल रहा है । सरकार ने अनेक योजनाएं चलाई है । सरकार ने संबल योजना बनाई जिसमेंअंत्येष्टि के लिए ₹5 हजार रु एवं सामान्य मृत्यु पर 2 लाख एवं दुर्घटना में मृत्यु होने पर ₹4लाख रु की सहायता दी जाती है । सरकार ने पीएम आवास, गैस कनेक्शन, तीर्थ दर्शन, लाडलीलक्ष्मी योजना, लाडली बहना योजना जैसी अनेक योजनाएं चलाई है । मुख्यमंत्री लाडली बहनायोजना के माध्यम से अब हर महिलाओं को 1250 रुपए की राशि मिल रही है एवं आगे जाकरइस राशि को 3 हजार कर दिया जाएगा ।

=======================
प्रदेश के 5 जिलों में गौ-वंश वन्य विहार के रूप में गौ-संरक्षण केंद्र” विकसित हो रहे हैं-स्वामीअखिलेश्वरानंद गिरि

मंदसौर 8 अक्टूबर 23/ म.प्र. गौ-पालन एवं पशुधन संवर्द्धन बोर्ड (गौ-संवर्द्धन बोर्ड) की कार्यपरिषद् के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि ने बताया है कि प्रदेश शासन की किसानों कीफसल सुरक्षा एवं गौ-वंश संरक्षण नीति अन्तर्गत प्रदेश के मंदसौर, जबलपुर, रायसेन, टीकमगढ़और खरगौन सहित 5 जिलों में गौ-मार्ग का निर्माण शुरू हो गया है। इन सभी 5 जिलों में वनक्षेत्र के समीप राजस्व भूमि चिन्हित कर उनमें गौ-वंश वन्य विहार विकसित करने एवं

निराश्रित गौ-वंश की आवासीय व्यवस्था के लिये  काऊ शेड  निर्माण का शुभारम्भ किया गया है।
रीवा जिले के पुर्वा सेमरिया के बसावन, मामा नामक स्‍थान पर 51 एकड़ भूमि का चयन औरउसे गौ-संरक्षण केंद्र के लिये आवंटित कर जहाँ 2017 में अधो-संरचनाओं का कार्य आरम्भकिया गया था, जो लगभग पूर्ण हो गया है। जिसका  गौ-वंश वन्य विहार  के रूप में भव्यलोकार्पण अक्टूबर में हो गया है। इस गौवंश वन्य विहार में 6 हजार गौ-वंश को आश्रय दियागया है। प्रदेश के सभी जिलों में जिला गौ-पालन एवं पशुधन संवर्द्धन समितियों को जिले मेंगौ-वंश के समक्ष उपस्थित समस्या के समाधान हेतु गोठान निर्माण के लिये  गौ-संवर्द्धन बोर्ड द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं। गौ-वंश वन्य विहार  में कार्य आरंभ करने वाले जिलों मेंप्रारम्भिक अधो-संरचना के लिये आर्थिक सहायता  गौ-संवर्द्धन बोर्ड ने अपनी ओर से भेज दीहै। गौ-वंश वन्य विहारों में कार्य विस्तार की दृष्टि से मनरेगा से सहायता देने का अनुरोध किया गया है।

================

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ

मंदसौर 8 अक्‍टूबर 23/जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। ''हम,भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश कीलोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमाको अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन सेप्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों केमाध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो,चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र कामहत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।

=====================
निर्वाचन संपन्न होने तक सभी अधिकारी/कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध
मंदसौर 8 अक्‍टूबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने आगामीविधानसभा निर्वाचन 2023 के अंगर्तत निर्वाचन कार्य के सुचारू रूप से संपादन के लिएअधिकारियों/कर्मचारियों की आवश्यकता तथा निर्वाचन के महत्व को देखते हुए सभी प्रकार के अवकाश परनिर्वाचन संपन्न होने तक प्रतिबंध लगाया है। अति विशेष परिस्थिति में अवकाश संबंधी आवेदन मुख्‍य
कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी मंदसौर को प्रस्‍तुत करेंगे। सभी सेक्‍टर अधिकारीअवकाश संबंधी आवदेन अपने संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्‍तुत करेंगे।

=======================

1962 पर कॉल करके घर पहॅुच पशु चिकित्सा वाहन का लाभ उठाए

मंदसौर 8 अक्‍टूबर 23/ उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया किपशुपालकों द्वारा 1962 पर कॉल करने पर चल पशु चिकित्सा वाहन के आउटसोर्स कर्मचारी एक पशुचिकित्सक एवं एक सहायक पशु चिकित्सक द्वारा घर पहुंच सेवाएं दी जाएगी। 1962 पशुधन संजीवनीयोजना अंतर्गत एक बड़े पशु पर 150 रुपए, एक से 10 बकरी या भेड़ पर 150 रुपए, एक कुत्ता एवं एकबिल्ली पर 150 रुपए शुल्क लिया जावेगा। चल पशु चिकित्सा वाहन द्वारा पशुओं में उपचार, रोग परीक्षण,कृत्रिम गर्भाधान, माइनर शल्यक्रिया, टीकाकरण एवं बधियाकरण आदि सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

==================

शासकीय भूमि आवंटित करने में आपत्ति 10 अक्‍टूबर तक करें प्रस्‍तुत

मंदसौर 8 अक्‍टूबर 23/ तहसीलदार तहसील मंदसौर (ग्रामीण) द्वारा बताया गया कि आवदेक लोकस्‍वास्‍थ्‍रू यांत्रिकी विभाग कार्यालय कार्यकारी अभियंता लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग संभाग मंदसौरद्वारा ग्राम पिपलिया कराडिया तहसील मंदसौर स्थित भूमि सर्वे नं. 306 रकबा 6.980 हें. भूमि में से रकबा0.040 हें. पर अस्‍थाई नजूल भूमि पट्टा आबंटित करने के लिए आवेदन प्रस्‍तुत किया है। भूमि आवंटन संबंधीप्रकरण न्‍यायालय में कार्यवाही जारी है। इस संबंध में जिस किसी व्‍यक्ति को आपत्ति हो वह पेशी दिनांक 10
अक्‍टूबर 2023 तक आपत्ति प्रस्‍तुत कर सकता है।

==========================

लायंस क्लब द्वारा आयोजित हड्डी रोग एवं स्पाइन सर्जरी का शिविर सम्पन्न
173 रोगियों  ने  लाभ उठाया

मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर द्वारा शुभम हॉस्पिटल मंदसौर पर आयोजित हड्डी रोग एवं स्पाइन सर्जरी शिविर में शैल्बी हॉस्पिटल नरोडा के श्रेष्ठ विशेषज्ञ डॉ. संजय पटेल एवं डॉ. विशाल बहुआ ने पीड़ित मानवता सेवार्थ निःशुल्क रोगियों का परीक्षण किया गया। जिसमें हड्डी रोग के 110, स्पाइन सर्जरी के 63 रोगियों ने लाभ उठाया।
कार्यक्रम में प्रारंभ में लायन अध्यक्ष डॉ. मजहर हुसैन ने दोनों चिकित्सकों को गुलदस्ता भेंटकर स्वागत करते हुए स्वागत भाषण दिया। प्रोजेक्ट चेयरपर्सन डॉ. शरद जैन ने शैल्बी हॉस्पिटल की प्रशंसा करते हुए उनका आभार माना।  शैल्बी हॉस्पिटल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय पटेल ने कहा कि शैल्बी हॉस्पिटल के 6 बिस्तर वाले हॉस्पिटल में शुरुआत होनेकेपश्चात आज 6 हजार बिस्तरों वाला हॉस्पिटल बनकर चुका है। हमारी सेवाएं पूरे विश्व में संचालित है।  कार्यक्रम का संचालन लायन डॉ. देवेन्द्र पुराणिक ने किया। इस अवसर पर जितेन्द्र पोरवाल, विकास भण्डारी, सचिव प्रेमदेव पाटीदार, रत्नेश कुदार, अमित अग्रवाल, सुभाष बग्गा, विक्रांत भावसार, हस्तीमल जैन, राजेन्द्र पामेचा, डॉ. अशोक सौलंकी, डॉ. शुभम जैन उपस्थित थे।

====================

समूह पेयजल प्रदाय योजनान्तर्गत विकासखण्ड स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
जल जीवन मिशन एवं परियोजना क्रियान्वयन इकाई पर दी वृहद जानकारी
मन्दसौर। जल जीवन मिशन के अंतर्गत म.प्र. शासन की सबसे महत्वपूर्ण व जन कल्याणकारी योजना गांधी सागर 2 जल प्रदाय योजना की एक दिवसीय कार्यशाला म.प्र. जल निगम की सहयोगी संस्था (सीएएमपी) कम्युनिटी एक्शन थ्रु मोटीवेशन प्रोग्राम द्वारा सभाकक्ष जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में सम्पन्न हुई।
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सभी विभागों के आपसी समन्वय एवं सहयोग से कार्य योजना को गति देने का प्रयास रहा।
इस कार्यशाला में जल जीवन मिशन के विभिन्न घटक, आयाम, म.प्र. जल निगम की भूमिका एवं सहयोगी संस्था के जन जागरूकता अभियान के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की गई एवं जानकारी दी गई। म.प्र. जल निगम के डिप्टी मैनेजर अमित तिवारी द्वारा परियोजना की लागत, लाभान्वित गांव परिवार एवं संचालन संधारण के महत्वपूर्ण पहलुओं पर जानकारी दी गई। वहीं सीएएमपी संस्थ के प्रोजेक्ट मैनेजर सुश्री यशस्वी उप्पल ने संस्था के कार्यांे एवं भूमिका को स्लाईड  शो के माध्यम से स्पष्ट किया।
इस कार्यशाला में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, वन विभाग, जल संशाधन विभाग, एमपीआरडीसी, एमपीआरडीए, एमपीईबी, एमआरएचएम, लीड बैंकर्स आदि अन्य कई विभाग सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जनपद पंचायत मल्हारगढ़ अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा कन्हैयालाल पाटीदार, अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ़ श्री विवके सोनगर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.सी. हालू, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ के सभापति व जनप्रतिनिधि, म.प्र. जल निगम से डिप्यूटी मैनेजर अमित तिवारी, असिस्टेंट इंजीनियर चेतन शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
मंच संचालन सीएएमपी प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर यशवंत प्रजापति, ने किया। आभार सीएएमपी प्रोजेक्ट मैनेजर यशस्वी उप्पल ने माना।

=====================

विनर क्लब ने ‘संजा’ लोकपर्व पर आयोजित की प्रतियोगिता
प्रतिभागियों ने गोबर, फूल व चमकीली पन्नियों से बनाई सुुंदर संजा
मन्दसौर। नगर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था विनर क्लब मातृशक्ति वाहिनी द्वारा भारत का लोक पर्व ‘‘संजा’’ पर प्रतियोगिता का आयोजन कुमावत धर्मशाला रामटेकरी पर आयोजित किया गया। जिसमें 16 महिलाओं  ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर परम्परागत तरीके से गोबर, फूल व चमकीली पन्नियों से सुन्दर संजा माता बनाई व किला कोट सजाया।
कार्यक्रम में विनर क्लब की अध्यक्ष श्रीमती सुधा मुंगड़ सहित सभी सदस्याएं मंचासीन थी। अतिथियों ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान उपस्थित महिलाओं ने संजा माता जीम ले, चूठ ले, जिमाऊ सारी रात आदि संजा के गीत भी प्रस्तुत किये व संजा माता की आरती कर प्रसाद वितरित किया।
अध्यक्ष श्रीमती सुधा मुंगड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि संजा पर्व हमें पर्यावरण व अपने परिवेश से जोड़ने का पर्व है लेकिन इलेक्ट्रानिक युग में भौतिक साधनों के चलते हमें अपने लोक पर्वों की अनदेखी करने लगे है। ऐसे में विनर क्लब हमारे लोक पर्वों को विधि विधान से मनाने व उनकी गरिमा बनाये रखने का प्रयास सदैव से करता आया है। महिलाओं ने इस प्रतियोगिता में सुन्दर संजा बनाकर अपनी धार्मिक भावनाओं का सराहनीय रूप से प्रदर्शन किया है।
विनर क्लब मातृशक्ति वाहिनी की प्रतियोगिता प्रभारी निशा कुमावत ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम लता कुमावत, द्वितीय कुसुम कुमावत व तृतीय ममता कुमावत स्थान पर रही। शेष प्रतियोगियों रीना कुमावत, पूजा कुमावत, शांति कुमावत, प्रीति कुमावत, टम्मा कुमावत, शुगन कुमावत, राखी कुमावत, साधना कुमावत, पिंकी देवड़ा, मधुकांता गुप्ता, आरती गुप्ता, ललित कुमावत, सुनीता कुमावत को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गये। प्रतियोगिता की निर्णायक उमा सैनी, आरती दवे, समता गुप्ता, मालती गेहलोत, वर्षा बसेर थे।
इस अवसर पर विनर क्लब मातृशक्ति वाहिनी की प्रीति रोखले, उमा सैनी, शशि झलोया, आरती दवे, अर्चना गुप्ता, कुसुम पोरवाल, निशा कुमावत, सीता कच्छावा, मालती गेहलोद, , समता गुप्ता, मधु नारायणिया, सुधा मुंगड़, वर्षा बसेर, सुनिता कुमावत, सीमा चौरड़िया सहित विनर क्लब परिवार के सदस्य आदि उपस्थित थे। संचालन सीमा चौरड़िया ने किया एवं आभार आरती दवे ने माना। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी शुभम मारोठिया ने दी।

==================

साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. की प्रेरणा से मेघदूत नगर श्रीसंघ ने कराया सकस्तव स्नात्र पूजन, शंखेश्वर पार्श्वनाथ ट्रस्ट मण्डल के द्वारा हुआ आयोजन
मन्दसौर। रविवार को चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. की पावन निश्रा में मेघदूत नगर शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के द्वारा सकस्तव स्नात्र पूजन का आयोजन किया गया। प्रातः 9 से 10.30 बजे तक आयोजित इस पूजन में मेघदूत नगर श्री संघ व मंदिर से जूड़े लगभग 20जनों ने भगवान श्री शांतिनाथजी प्रतिमा का स्नात्र पूजन किया। धर्मालुजनों ने पूरे मनोभाव से भगवान की प्रतिमा के पूजन का धर्मलाभ लिया। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट से जुड़े अजीत संघवी, मनीष मारू, विमल छिंगावत, विनोद संचेती सहिहत कई धर्मालुजन स्नात्र पूजन में ट्रस्ट की ओर से शामिल हुए।
पूजन के उपरांत अजीत संघवी के द्वारा प्रभावना वितरित की गई। इस अवसर पर रूपचांद आराधना भवन श्रीसंघ अध्यक्ष दिलीप डांगी, सचिव संदीप धींग, कोषाध्यक्ष छोटेलाल जैन, चातुर्मास समिति के अध्यक्ष मनोज जैन, समाजसेवी एस.के नाहटा, पारसमल जैन सुवासरावाला भी उपस्थित थे।
—————-
मृत्यु से डरे नहीं, आत्मकल्याण की चिंता करे- श्री पारसमुनिजी
मंदसौर। संसार के अधिकांश मनुष्य अपनी मृत्यु से डरते है। अपने जन्म से लेकर मृत्यु तक मनुष्य को केवल जीवित रहने की चिंता होती है। थोड़ा सा बीमार होने पर हताश हो जाता है। मनुष्य को चाहिये कि वह मृत्यु के भय को दूर करे। जब तक मृत्यु का भय दूर नहीं होगा उसे शाश्वत सुख अनुभव नहीं होगा। जीवन में हमे मृत्यु की नहीं बल्कि अपने आत्म कल्याण की चिंता करनी चाहिए।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री पारसमुनिजी महाराज ने नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने रविवार को यहां धर्मसभा में कहा कि मृत्यु तो सभी को आना ही है। जिस प्राणी ने जन्म लिया है एक न एक दिन उसे मरना ही है तो मृत्यु से डर कैसा ? क्या मृत्यु से डरने से मृत्यु नहीं आयेगी ? विचार करे। संसार का हर प्राणी, पशु पक्षी, किड़े मकोड़े कोई मरना नहीं चाहता जब जीना चाहते है लेकिन मृत्यु सभी की होनी है। इसलिये मृत्यु की नहीं अपने आत्मकल्याण का चिंतन करे।
शरीर व आत्मा के भेद को समझे- संतश्री अभिनंदनमुनिजी ने कहा कि आत्मा व शरीर अलग-अलग है। हम जब तक इस सत्य को नहीं समझेंगे तब तक हम अपने शरीर की ही चिंता करते रहेंगे अपनी आत्मा की नहीं । शरीर नश्वर है आत्मा के निकलने पर वह बेकार है। कुछ घण्टों में ही उसमें दुर्गंध आने लगती है। जबकि आत्मा प्रकाश की भांति है जो स्थिति के अनुसार आकार बदलती रहती है।
जयपुर व दुर्ग श्रीसंघों के धर्मालुजनों ने संतों की अमृतमयी वाणी श्रवण की- रविवार को जयपुर (राजस्थान) के 125 व दुर्ग (छ.ग.) के 20 श्रावक श्राविकाओं के दल ने नवकार भवन (स्थानक) पहुंचकर संत श्री पारसमुनिजी व अन्य संतों की अमृतमयी वाणी श्रवण की तथा संतों के दर्शन वंदन का धर्मलाभ लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में धर्मालुजनों ने सामायिक भी की।

======================

मुस्लिम समाज की सभी बिरादरियों का सामूहिक शादी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा
मंदसौर ।मदरसा गुलशने आला हजरत,आला हजरत एजुकेशनल सोसायटी में 8अकतुंबर को  एक बैठक  समाज के वरिष्ठ हाजी  रुस्तम अली शेख  की  अध्यक्षता  में आयोजित की गई । जिसमे सर्वसम्मति से यह तय किया गया की मुस्लिम समाज की सभी बिरादरियों का सामूहिक शादी सम्मेलन  किया जाए  ।यह सम्मेलन  21 अप्रैल 2024 को   होना तय किया गया। और हर साल ये सम्मेलन अप्रैल माह में ही होगा । बैठक में  तय किया गया की सम्मेलन में आवेदन करने वाले लड़की पक्ष से केवल 2500 रुपए और लड़का पक्ष से भी केवल  2500 रुपए  लिए जाएंगे  ।दोनो पक्षों  से लिए गए   5हजार  के तोहफे दुल्हन को दिए जाएंगे।इस के अलावा भी ओर  तोहफे शादी में दिए जाएंगे।यह  जानकारी हाजी गुलाम नबी शेख ने देते हुए बताया की सम्मेलन में आवेदन करने के लिए मदरसा गुलशने आला हजरत मदारपुरा में सुबह 8 से 10 बजे तक  संपर्क कर सकते है। बैठक में तय किया गया की सम्मेलन में  शासन की   योजना का पूरा  लाभ दूल्हा व दुल्हन  को दिलवाया जाएगा ।बैठक में सदस्यों द्वारा  सांसद श्री सुधीर  गुप्ता  से संस्था को  एन  एस डी सी की मान्यता दिलाने के फिर  से मांग की गई  है ।,बैठक में  प्रमुख रूप से हाजी रुस्तम अली शेख ,उस्मान गनी शेख ,शब्बीर हुसैन शेख , हाजी गुलामनबी शेख, हाजी मुस्ताक शेख ,हाफिज मोहम्मद यूसुफ शेख ,मोहम्मद शरीफ शेख मौलाना मुस्ताक,मौलाना आजाद  और समाज
=के सभी नौजवान  उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}