नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्यप्रदेश 12 जनवरी 2023 गुरुवार

=======================

नेशनल लोक अदालत 11 फरवरी के संबंध में पैरालीगल वॉलेंटियर्स की बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 12 जनवरी 2023, राष्‍ट्रीय विधि सेवा प्राधिकरण नई दिल्‍ली एवं म.प्र.राज्‍य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार नीमच जिले में 11 फरवरी 2023 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। लोक अदालत के माध्‍यम से न्‍यायालयों में लंबित राजीनामा योग्‍य प्रकरणों एंव विद्युत, बैंक, नगरपालिका तथा बी.एस.एन.एल.के बकाया राशि वसूली के प्रीलिटिगेशन स्‍तर के प्रकरणों का अधिकाधिक संख्‍या में निराकरण किया जायेगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच के सचिव श्री विजयकुमार सोनकर एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री हर्षित बिसेन द्वारा पैरालीगल वॉलेंटियर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पैरालीगल वॉलेंटियर्स को निर्देशित किया गया,कि वे अपने गॉव,शहर एवं मोहल्‍ले में निवासरत आमजन को नेशनल लोक अदालत योजना के बारे में अवगत कराये तथा ऐसे प्रकरण जिनका निराकरण नेशनल लोक अदालत के माध्‍यम से संभावित है, उन प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्‍यम से करायें जाने के लिए प्रेरित कर जानकारी दें। शासन के अधीन विभागों के बकाया राशि वसूली संबंधी प्रीलिटिगेशन प्रकरणों पर संबंधित विभागों नियमानुसार दी जाने वाली छूट के संबंध में अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए। उल्‍लेखनीय है,कि 11 फरवरी 2023(शनिवार) को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला मुख्‍यालय नीमच सहित तहसील मुख्‍यालयों मनासा, जावद एवं रामपुरा में भी किया जा रहा है।

=============

मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना तहत शिविर आज नीमच में

नीमच 12 जनवरी 2023,मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना स्‍वरोजगार के लिए शासन की सर्वोच्‍च प्राथमिकता वाली महत्‍वाकांक्षी योजना है। इसके तहत 18 से 45 वर्ष तक कीआयु वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियां जो, 8वीं कक्षा उत्‍तीर्ण है। वे अपना स्‍वयं का व्‍यापार, व्‍यवसाय, उद्योग, सेवा क्षेत्र की ईकाई प्रारम्‍भ करना चाहते है। उक्‍त योजना तहत आज 13 जनवरी 2023 को जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र औद्योगिक क्षेत्र नीमच में आयोजित किया जा रहा है। इच्‍छुक बेरोजगार युवक-युवतियां निर्धारित तिथि,समय एवं स्‍थान पर उपस्थित होकर योजना के तहत आवेदन कर सकते है। पूर्व में यह शिविर टाउन हॉल नीमच में होना प्रस्तावित था।यह जानकारी महाप्रबंधक उद्योग श्री अमर सिंह मौरे ने दी है।

=============

वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 14 जनवरी को

नीमच 12 जनवरी 2023,राष्ट्रीय वृद्धजन देखभाल कार्यक्रम तहत जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय नीमच रेडक्रास सभागृह में 14 जनवरी 2023 (शनिवार) को आयोजित किया गया है। शिविर प्रात:10 से दोपहर 2 बजे तक चिकित्सको द्वारा वृद्धावस्था से जुडी बीमारियों का निःशुल्क परामर्श, जांच एवं उपचार कर, औषधी वितरित की जायेगी। एन.सी.डी.नोडल अधिकारी डॉ.मनीष यादव ने सभी वृद्धजनों से शिविर का अधिकाधिक लाभ उठाने का आग्रह किया है।

==============

रास्ता रोककर महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 01 वर्ष का सश्रम कारावास

नीमच। श्रीमती पुष्पा तिलगांम, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, नीमच द्वारा महिला का रास्ता रोककर उसके साथ छेड़छाड़ कर उसकी लज्जा भंग करने वाले आरोपी घनश्याम पिता रंगलाल नागदा, उम्र-66 वर्ष, निवासी-गली नम्बर-2, माधवगंज मोहल्ला, जिला-नीमच को धारा 354 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 01 वर्ष के सश्रम कारावास व 1000रू. अर्थदण्ड एवं धारा 341 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 06 माह के सश्रम कारावास व 500रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले एडीपीओं श्री विवेक सोमानी द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना दिनांक 23.09.2015 को सुबह के लगभग 8 बजे थाना नीमच सिटी क्षैत्र की हैं। पीड़िता उसके पति को चाय का पुछने के लिये घर से निकलकर छत की तरफ जा रही थी, कि आरोपी द्वारा पीड़िता का रास्ता रोक लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करते हुवे उसकी लज्जा भंग की गई। पीड़िता द्वारा इसका विरोध किये जाने पर आरोपी वहा से चला गया, इसके पश्चात् पीड़िता द्वारा घटना की जानकारी उसके परिवार के सदस्यों को देने के पश्चात् उसकी रिपोर्ट पुलिस थाना नीमच सिटी पर की गई, जिस पर से अपराध क्रमांक 414/2015 की प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध की गई। प्रकरण में विवेचना के दौरान पीडिता व अन्य साक्षीगण के बयान लेते हुवे शेष आवश्यक अनुसंधान उपरांत अभियोग-पत्र नीमच न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। प्रकरण के विचारण के दौरान अभियोजन की ओर से न्यायालय में पीड़िता सहित सभी आवश्यक गवाहों के बयान कराते हुए अपराध को प्रमाणित कराकर आरोपी को कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिससे सहमत होकर आरोपी को उपरोक्त दण्ड से दण्डित किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री विवेक सोमानी, एडीपीओ द्वारा की गई।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}