योगमंदसौरमध्यप्रदेश

नगरपालिका एवं दशपुर योग शिक्षा संस्थान के द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया

==================

मन्दसौर। तेलिया तालाब पिकनिक स्पॉट पर नपा परिषद व दशपुर योग शिक्षा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानन्द की जन्म जयंति पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रातःकाल की शुभ बेला में तेलिया तालाब के किनारे रमणीय वातावरण में योग गुरू श्री सुरेन्द्र जैन ने नपा के जनप्रतिनिधियों, जिले के प्रशासनिक अधिकारियों व बड़ी संख्या में उपस्थित साधकों को सामूहिक सूर्य नमस्कार के सभी आसन कराये तथा प्रत्येक आसन का महत्व बताया।

कलेक्टर श्री गौतमसिंह, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, भारत सरकार की संस्था हूडको के डायरेक्टर श्री बंशीलाल गुर्जर, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला, सीएमओ श्री सुधीरकुमारसिंह की विशेष उपस्थिति में यह सामूहिक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम आयोजित हुआ। सभी ने योग गुरू श्री सुरेन्द्र जैन के मार्गदर्शन में योग किया गया।

इस अवसर पर नपा सभापतिगण निलेश जैन, रमेश ग्वाला, शा. महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेश चंदवानी, पार्षद ईश्वरसिंह चौहान, गरिमा हितेन्द्र भाटी, दीपक गाजवा, भारती धीरज पाटीदार, रेडक्रास चेयरमेन प्रीतेश चावला, योग संस्था सचिव जितेश फरक्या, पार्षद प्रतिनिधि नरेन्द्र बंधवार, समाजसेवी बंशीलाल टांक, राजाराम तंवर, अजीजुल्लाह खान, अशोक कर्नावट, सुनील विजयवर्गीय, कपिल भण्डारी, अर्चना गुप्ता, राजेन्द्र चाष्टा, सत्यनारायण सोमानी, सूरजमल गर्ग चाचाजी, राजेश गुर्जर, कन्हैयालाल सोनगरा, योग शिक्षक प्रीति जैन, जिनेन्द्र उकावत, ओम अग्रवाल, लोकेन्द्र गोटेवाला, बीना गर्ग, सोनल जैन, विजयालक्ष्मी रघुवंशी, धरमदास संगतानी, विजय पलोड़, राजकुमार अग्रवाल, आस्था जैन, महेश सेठिया, प्रियंका मिण्डा, अनिल पमनानी, रमेश खत्री, मिलिन्द जिल्हेवार, सुरेश जैन, अनिल कोठारी, सुरेश पारिख, हेमा पारिख, धर्मेन्द्र गोठी, जयप्रकाश सोमानी, प्रेरणा बाकलीवाल, चेतना जैन, कविता जैन राजेन्द्र खण्डेलवाल, तेजमल गांधी, मनोरमा मिश्रा, आदि ने भी योग गुरू सुरेन्द्र जैन के मार्गदर्शन में सूर्य नमस्कार के सभी आसन किये।

नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने सभी का आभार मानते हुए कहा कि सूर्य नमस्कार से स्वास्थ्य लाभ मिलता है। हम सभी को प्रतिदिन सूर्य नमस्कार व योग करना चाहिये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}