
==============================
झारडा । स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में कन्या शाउमावि , सी एम राइज उमावि एवं कन्या मावि में संयुक्त रूप से मनायी गई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय विधायक बहादुर सिंह चौहान थे । उन्होने वर्तमान मे योग व प्राणायाम की उपयोगिता बताते हुए युवाओं में नैतिक , शारीरिक एवं बौद्धिक विकास पर बल दिया । उन्होंने कहा कि योग के द्वारा समग्र विकास संभव है , युवा पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण के लिए आव्हान किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता बीआरसी कैलाश चंद डिडोंनिया ने की । इस अवसर पर संकुल प्राचार्य मुकेश जोकचंद सी एम राइज प्राचार्य नवीन गर्ग उपस्थित थे । योग प्रशिक्षक श्रीमती कंचन दुबे एवं लखन आंजना द्वारा प्रसारित निर्देशों के अनुसार योग प्रक्रिया करवाई । कार्यक्रम का संचालन आशुतोष दीक्षित के द्वारा किया गया । इसी प्रकार मावि जोड़मा लक्खा , हाई स्कूल लोटिया जुनार्दा , उमावि इन्दौख , हाईस्कूल रणायरा पीर , हाईस्कूल मकला , मावि पिपलिया , मावि बालखेडा घाट , धूमा , मावि नागपुरा , प्रावि छिंगरी , मावि माल्या , साकरिया , नागगुराडिया आदि शालाओं में छात्र छात्राओं सहित शिक्षकों एवं जनप्रतिनिधियों ने सूर्य नमस्कार किया । जानकारी शैक्षणिक प्रचार प्रसार प्रमुख विनोद जैन ने दी ।