अपराधभानपुरामंदसौर जिला
अंतरालिया खूनी संघर्ष में लालचंद की मृत्यु पर आरोपियों के मकान तोड़ने की मांग की,प्रशासन ने आरोपियों के मकान पर चलाया बुलडोजर

मंदसौर जिले के भानपुरा तहसील के गांव अंतरालिया में लालचंद विश्वकर्मा एवं उसके परिजन खेत पर कार्य कर रहे थे कि अचानक खेत पड़ोसी गोविंद भट्ट के साथी लोगों द्वारा लालचंद के परिवार के ऊपर हमला कर दिया इस हमले में कई लोग घायल हो गए तो कई गंभीर घायलों को भानपुरा इलाज के बाद में मंदसौर भेजा गया वहीं इस खूनी संघर्ष में लालचंद की मृत्यु हो गई वहीं परिजनों द्वारा इस खूनी संघर्ष में मृतक लालचंद एंव ग्रामीण जनों ने एवं समाज जनों ने आरोपियों के मकान तोड़ने की मांग करते हुए मृतक का शव सड़क पर रखकर आरोपियों के मकान तोड़ने की मांग की प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कई घंटाे तक समझाया परंतु अपनी बात पर अडे रहै प्रशासन द्वारा आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलने का फैसला लिया