सुवासरा विधानसभा क्षेत्र 226 के युवा जागरूक नेता श्री सोलंकी कांग्रेस पार्टी में राजनीति की पिच पर जोरदार बल्ले बाजी में लगे

——————————————————
सत्यनारायण सूर्यवंशी –
सुवासरा विधानसभा क्षेत्र 226 के युवा लोकप्रिय नेता ये है बालू सिंह सोलंकी तरनोद जो भाजपा छोड़कर कांग्रेस में गये है और जब से कांग्रेस में गये है तब से कांग्रेस पार्टी में राजनीति की पिच पर जोरदार बल्ले बाजी में लगे है और जमीन पर भी गाव से लेकर शहर तक जनता व कार्यकर्ताओं में बड़े लोकप्रिय हो रहे है लगातार सक्रिय भूमिका में है वीडियो में इनकी बल्लेबाजी दिखाई भी दे रही है फिजीकल व मानसिक दोनो तरह से जबरदस्त फिट फाट है और जीत का मनोबल भी तगड़ा रखते है कही भी जाते है जिससे भी मिलते है जबरजस्त प्रभाव छोड़ते है पार्टी अपनी जगह सबंध अपनी जगह मिलने पर राजनीतिक बात ना करते हुवे व्यक्ति की निजी सम्बन्धो वाली बात करते है बात करते है शोशल मीडिया की तो वो किसी से छुपी नही है लगातार इनकी लोकप्रियता बढ़ रही है अब देखना ये है कि इसी प्रकार की बल्लेबाजी टिकिट लाने में कर पाते है कि नही ओर टिकिट लाने में सिक्स मार पाते है कि नही असली संघर्ष तो टिकिट मिलने के बाद तय होगा और टिकिट मिलने के बाद मैदान मार पाते है कि नही बालू सिंह जो की बीजेपी छोड़ कांग्रेस में उस समय शामिल हुए जब लोग सत्ता की तरफ भाग रहे थे तब ये कांग्रेस में आये उस समय सुवासरा विधानसभा में कांग्रेस का अस्तित्व खत्म हो चुका था तब इस बन्दे ने कांग्रेस को जिंदा किया।