रामनरेश सिंह फाउंडेशन के तरफ से रफीगंज के दो अस्पताल मातृ सदन एवं रश्मि हॉस्पिटल में 10 लीटर की क्षमता वाले ऑक्सीजन कनस्ट्रेटर उपलब्ध कराया गया।
रफीगंज :– रामनरेश सिंह फाउंडेशन के तरफ से रफीगंज के दो अस्पताल मातृ सदन एवं रश्मि हॉस्पिटल में 10 लीटर की क्षमता वाले ऑक्सीजन कनस्ट्रेटर उपलब्ध कराया गया।
बिहार औरंगाबाद से धर्मेंद्र गुप्ता
रामनरेश सिंह फाउंडेशन के तरफ से रफीगंज के दो अस्पताल मातृ सदन एवं रश्मि हॉस्पिटल में 10 लीटर की क्षमता वाले ऑक्सीजन कनस्ट्रेटर उपलब्ध कराया गया जिसका उद्घाटन सांसद सुशील कुमार सिंह के द्वारा किया गया इस उद्घाटन के मौके पर सांसद ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड ने विश्व और अपने देश में दस्तक दे दिया है।कम मात्रा में ही लेकिन कोविड के केस आ रहे है।आज इन दो अस्पतालों में कनस्ट्रेटर उपलब्ध कराया गया है।रफीगंज में ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी भी मरीज के मौत नही होगी और समुचित इलाज होगा।प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कोरोना की लड़ाई में तेज गति से कार्य हुआ है।अब देश में अब पी.पी.ई. कीट,ऑक्सीजन एवं दवा की कमी नही है।पहले पूरे भारत में आर.टी.पी.सी.आर जाँच का सिर्फ एक ही लैब पूना में था लेकिन आज अपने देश मे लगभग 3900 आर.टी.पी.सी.आर लैब है।इस कोविड महामारी में देश में दो-दो टीका तैयार हुआ और लोगो को लगाया गया और जो देश ने कोविड के समय भारत से मदद मांगी उसको मदद भी पहुँचाया गया।
बताते चले कि रामनरेश सिंह फाउंडेशन के माध्यम से कोरोना काल में जिला प्रशासन को पी.पी.कीट थर्मल स्कैनर,ऑक्सीजन सिलेंडर भारत सरकार जो विशेष ट्रेन से अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर आ रहे प्रवासियों के लिए प्रत्येक दिन भोजन उपलब्ध कराना साथ ही पैदल सफर कर प्रत्येक प्रखंड के राश्ते पर भोजन उपलब्ध कराना ऐसे नेक कार्य किए गए है दोनों अस्पताल के डायरेक्टर के तरफ से रामनरेश सिंह फाउंडेशन के सभी सदस्यों को इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद एवं आभार ब्यक्त किया गया।इस कार्यक्रम में मातृ सदन के डायरेक्टर डॉ. मनोज शर्मा,रश्मि हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. एस.के.वर्मा,डॉ.रश्मि कुमारी,डॉ. संगम वर्मा,किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनय सिंह,जिला महामंत्री मुकेश सिंह,जिला परिषद सदस्य प्रदीप चौरसिया,प्रमुख प्रतिनिधि मन्टू सिंह,समाजसेवी बिनोद सिंह,जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह,मंडल अध्यक्ष सुबोध सिंह,शुभम सिंह,कजपा पंचायत समिति प्रतिनिधि गोपाल प्रसाद,मुखिया विजय सिंह,मुखिया प्रतिनिधि अनुज सिंह,सुजीत सिंह,श्रीकांत सिंह,मंडल महामंत्री बब्लू सिंह,शिवनारायण साव,भाजपा पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष रंजीत शर्मा,अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष विमलेश पासवान,संजय शर्मा,साजिद इकबाल,डॉ.विवेक कुमार,डॉ.उदय कुमार,शशी सिंह एवं सैंकड़ो लोग उपस्थित रहे।