सेवातालरतलाम

महंत योगी प्रकाश नाथ जी महाराज के सानिध्य में करवाखेड़ी ताल आश्रम पर मेगा स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

—————————–

किशनगढ़ ताल

ठा शंभू सिंह तंवर 

महंत श्री प्रकाश नाथ जी महाराज श्री इंदरगढ़ मारुति आश्रम भानपुरा व श्री करवा खेड़ी श्री नाथ आश्रम ताल कुटिया के सानिध्य में गुरुवार 22 दिसंबर मेगा स्वास्थ शिविर संपन्न हुआ। शिविर भारत विकास परिषद विक्रमादित्य उज्जैन के 49 वें मेगा स्वास्थ्य शिविर के इस आयोजन में 180 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में 65 मरीजों को नैत्र व अन्य आपरेशनों के लिए चिन्हित किया गया । अमलतास हॉस्पिटल देवास के सह्योग से श्रीनाथ आश्रम करवाखेड़ी ताल पर आयोजित शिविर के संयोजक समाजसेवी भानपुरा मनोज वधवा, डॉ. समर्थ पाटीदार  ने बताया कि ब्रह्मलीन संत श्री शंकराचार्य स्वामी दिव्यानंद जी तीर्थ महाराज पीठाधीश्वर भानपुरा , योगी शंभूनाथ जी  एवं योगिनी अजबनाथ जी की पावन स्मृति में आयोजित इस शिविर में सभी रोगों की जांच निःशुल्क कर दवाइयां भी निशुल्क प्रदान की गई । अमलतास हॉस्पिटल के डायरेक्टर देवेंद्र दुबे व मार्केटिंग हेड अश्विन तंवर ने जानकारी दी कि जिन मरीज़ों को ऑपरेशन की आवश्यकता है, उनका रुपये 5 लाख तक का ईलाज अमलतास हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर देवास के सहयोग से आयुष्मान भारत योजना के तहत निशुल्क किया गया ।  महंत श्री प्रकाशनाथ जी महाराज के पावन सानिध्य एवं संस्था संरक्षक भगवान शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में अतिथि श्री सनातन धर्म मण्डल अध्यक्ष भानपुरा लालचंद रुद्रवल थे। डॉ. दशरथ पाटीदार, गौतम जटिया व रितीश सोनी  ने  बताया कि संस्था का मुख्य कार्यक्षेत्र पिछड़ी बस्तियाँ एवं ग्रामीण क्षेत्र है व हमारा सिग्नेचर प्रोजेक्ट स्वास्थ्य है, हम स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहे हैं जिसका लाभ हजारों लोग ले चुके है । गंभीर बीमारी से ग्रस्त रोगियों को देवास ले जाने की व्यवस्था भी की गई तथा कुछ रोगियों को देवास जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। शिविर में ताल एवं करवाखेड़ी के वालिंटियरों का विशेष सहयोग मिला जो सराहनीय रहा।

—————————–

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}