मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 21 दिसंबर 2022

ग्राम सेवक ई कृषक अनुदान योजना के तहत किसानों का पंजीयन कराएं :  कलेक्टर

सुशासन सप्ताह के अंतर्गत ग्राम परासली दीवान में चौपाल संपन्न

मंदसौर 21 दिसंबर 22/ सुशासन सप्ताह 19 दिसंबर से मनाया जा रहा है। जो कि 25 दिसंबर तक मनाया जाएगा। इसी के अंतर्गत आज शामगढ़ तहसील के गांव परासली दीवान में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल के माध्यम से प्रशासन गांव तक पहुंचा तथा वहां पर लोगों की समस्याओं को सुना।  इस चौपाल में सभी जिला अधिकारी, विकासखंड स्तरीय अधिकारी, बड़ी संख्या में ग्रामीण जन, पत्रकार मौजूद थे। 

चौपाल के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम सेवक को निर्देश देते हुए कहा कि गांव में ई कृषक अनुदान योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक किसानों का पंजीयन करवाएं तथा किसान को उपकरण लेने में इस योजना से लाभ दिलवाए। 

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को निर्देश देते हुए कहा कि गांव में समूह तैयार करें तथा समूह से स्कूल के बच्चों के गणवेश तैयार करवाएं। इसके साथ ही कलेक्टर ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर अनाज प्राप्त होने, गांव में स्कूल की व्यवस्था, मध्यान भोजन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति, आंगनबाड़ियों में बच्चों की पढ़ाई, बच्चों को पौष्टिक आहार, मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत शासन की योजनाओं का लाभ, आयुष्मान कार्ड, किसानों के लिए खाद की स्थिति आदि के संबंध में भी ग्रामीण जनों से विस्तार से पूछा तथा कहा कि अगर कोई समस्या हो तो तुरंत बताएं। जिस पर आम नागरिकों के द्वारा कहा गया कि गांव में इस संबंध में कोई समस्या नहीं है। गांव की बालिकाओं के द्वारा कहा गया की हाई स्कूल न होने के कारण शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूरस्थ अन्य गांव में जाना पड़ता है। इसके साथ ही बायपास रोड, गांव में स्टॉप डेम होने की वजह से खेत पर जाने वाले सड़क में समस्या उत्पन्न होने की स्थिति से अवगत कराया। 

==================

सुशासन सप्ताह के अंतर्गत ग्राम चौपाल का आयोजन 22 को खजूरी मांडा एवं ढाबला देवल 

मंदसौर 21 दिसंबर 22/ भारत सरकार के कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय प्रशासकीय सुधार एवं लोक शिकायत विभाग नई दिल्ली के निर्देशन में कलेक्टर श्री गौतम सिंह द्वारा बताया गया कि सुशासन सप्ताह अंतर्गत 25 दिसंबर 2022 तक प्रशासन गांव की ओर चौपाल का आयोजन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत 22 दिसंबर 2022 को खजूरी मांडा एवं ढाबला देवल चौपाल का आयोजन किया जाएगा।

=====================

सुशासन दिवस पर दिलायी जायेगी शपथ 

मंदसौर 21 दिसंबर 22/ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्म-दिवस 25 दिसम्बर के एक दिन पूर्व 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस मनाया जाता है। शनिवार 24 दिसम्बर को शासकीय अवकाश होने से 23 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे  मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में सुशासन दिवस की शपथ दिलाई जायेगी।      

======================

शिवराज सरकार गरीबी तो नही हटाना चाहती गरीबों के आशियाना जरूर हटाना चाहती है  – सिसोदिया
काँग्रेसनेता परशुराम सिसौदिया पहुंचे लदुसा गरीबो के मकान हटाने की मिली थी सूचना।
मन्दसौर।मल्हारगढ़ विधानसभा के मन्दसौर तहसील के गांव लदुसा  में लगभग चालीस से पचास गरीबो के बने हुवे मकानों को हटाने के नोटिस मिलने से गरीब परिवारों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर कांग्रेस नेता परशुराम सिसौदिया भी लदुसा पहुंचे व पीड़ित परिवारों से चर्चा की उन्होंने बताया कि हम कई वर्षों से यहां काबिज है लेकिन राजस्व विभाग द्वारा हमे अनावश्यक रूप से हटाने के नोटिस देकर प्रताड़ित व परेशान किया जाता है। अभी भी हमे नोटिस देकर यहां से हटाने की कार्यवाही करने को लेकर डराया व धमकाया जारहा है।
सभी की बात सुनने के बाद काँग्रेसनेता सिसौदिया ने पीड़ित परिवारों को आश्वश्त किया है कि आपको यहां से कोई नही हटा सकता है पूरी कांग्रेस पार्टी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
मौके से ही सिसोदिया ने नायब तहसीलदार राहुल डाबर से फोन पर चर्चा कर कहा की किसी भी हालत में इन गरीबों के मकान हम नही गिराने देंगे क्यो की एक तरफ प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह जी कहते है की जो व्यक्ति जहा रह रहा है उस को वही का पट्टा दिया जाएगा  चाहे वो जमीन सरकारी ही क्यों न हो  । सिसौदिया ने आगे कहा की
भाजपा की शिवराजसिंह जी की सरकार व क्षेत्र के विधायक व प्रदेश सरकार के वित्तमंत्री जगदीश जी देवडा गरीबी नही हटा सकते पर गरीबो को जरूर हटाने का कार्य करने पर आमादा है,क्योकि यह पूंजीपतियों की सरकार है,लेकिन आप चिंता नही करे,आपकी लड़ाई को कांग्रेस लड़ेंगी।
इस अवसर पर जिला किसान कांग्रेस महासचिव रंगलाल धनगर, सरपंच सतीश पाटिल रमेश आर्य, सत्यनारायण धाकड़, रामचंद्र कुलमी ,कृपाशंकर राठौर, डालूराम धाकड़, रामचंद्र कुलमी सहित अनेक ग्राम वासी उपस्थित थे ।
-=======================
विश्व हिन्दू महासंघ ने हिन्दू सनातन धर्म का अपमान करने वाले शाहरूख खान का पुतला दहन किया
मन्दसौर। राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्यनाथ योगी के संगठन विश्व हिन्दू महासंघ के बैनर पर प्रदेश अध्यक्ष महामण्डलेश्वर राजनाथ योगी के निर्देशानुसार व उज्जैन संभाग अध्यक्ष राजेश शर्मा, जिलाध्यक्ष 1008 महाकाल दरबार महेशनाथ योगी एवं जिला उपाध्यक्ष प्रियांश राज के नेतृत्व मंें मंदसौर के गांधी चौराहा पर पठान फिल्म में हिन्दू संस्कृति एवं सनातन धर्म का अपमान करने और हिन्दू धर्म का उपहास उड़ाने वाले फिल्मी कलाकार शाहरूख खान का पुतला दहन किया गया।
इस दौरान विश्व हिन्दू महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि हिन्दू धर्म कभी भी फूल्हड़ता और अश्लीलता का समर्थन नहीं करता तथा इस प्रकार का कृत्य करने की किसी को अनुमति भी नहीं देता है। पठान फिल्म में शाहरूख खान ने हिन्दू सनातन धर्म का अपमान किया है। सरकार इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाकर फिल्म के डायरेक्टर, अभिनेता शाहरूख खान पर प्रकरण दर्ज करना चाहिये।
पुतला दहन के दौरान महासंघ के कार्यकर्ताओं आक्रोश स्वरूप शाहरूख खान के पुतले की जूतों से पिटाई भी की। उसके पश्चात पूतला दहन किया गया।
इस अवसर पर महासंघ के रतलाम जिला अध्यक्ष गौरव शर्मा, अरूण शर्मा, पिंटू सांखला, अमन शर्मा, मुदित आत्रय, प्रतीक व्यास, राजाराम तंवर, अनिरूद्ध गुप्ता सहित बड़ी संख्या में महासंघ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
=========================
गौवंश मंथन का दल पहुंचा मंदसौर, हुआ स्वागत
गोबर से बने आभूषण करेंगे नाथद्वार के ठाकुरजी को अर्पित
मंदसौर। सम्पूर्ण भारतवर्ष में गौसंवर्द्धन के लिये कार्य करने वाली संस्था गौवंश मंथन का दल बुधवार को मंदसौर पहुंचा। दल इंदौर से नाथद्वार तक जा रहा है। जहां पर दल के सदस्य गाय के गोबर से बने गहनों को भगवान श्रीकृष्ण (ठाकुरजी) को अर्पित करेंगे। गौवंश मंथन के 25 सदस्य दल बुधवार को मंदसौर पहुंचे जहां गौवंश मंथन की मंदसौर टीम के सदस्यों द्वारा उनका पुष्पहारों से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर गौवंश मंथन के संस्थापक भरत भूषण, पियूष जैन प्रेसिडेंट काउ प्रोडक्ट एसोसिएशन, मोनिका अरोरा संयोजक एनिमल वेलफेयर बोर्ड आॅफ इंडिया ने बताया कि गौवंश मंथन गौसंवर्द्धन के साथ ही गोबर से बनी वस्तुओं को प्रमोट भी करता है। अभी तक हमारे द्वारा 90 से अधिक गोबर से निर्मित वस्तुओं को बनाया जा चुका है। अब हमारे द्वारा गोबर से आभूषणों का निर्माण किया जा रहा है। जिन्हें हमारे द्वारा नाथद्वारा जाकर भगवान श्रीकृष्ण को अर्पित किया जायेगा। इसके लिए हमारा 25 सदस्य दल नाथद्वारा जा रहा है जिसमें सम्पूर्ण भारत से सदस्य आयें है।
इस अवसर पर गौवंश मंथन मंदसौर के सदस्य योगेश जैन, राहुल जैन, केतन जैन, सम्यक जैन चैधरी, विजयेन्द्र फांफरिया, विवेक पालीवाल, शुभम, विक्रम, भरत ओझा आदि उपस्थित थे।
=======================
सड़क दुर्घटना में मृत हुए आरक्षक के परिवार को दिया जीवन बीमा का 30 लाख रू. का चेक
भारतीय स्टेट बैंक के पुलिस सैलरी पैकेज योजना में खाता होने से मिला जीवन बीमा का लाभ

मन्दसौर। भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा मंदसौर द्वारा पुलिस आरक्षक कमलेश चौहान की मृत्यु होने पर उनकी माताजी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जीवन बीमा का 30 लाख रू. का चेक पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोहरसिंह सिसौदिया की उपस्थिति में प्रदान किया।
उक्त जानकारी देते हुए भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक राजेन्द्र कुमार रत्नावत ने बताया कि पुलिस विभाग मंदसौर जिले में पदस्थ आरक्षक श्री कमलेश चौहान की सड़क दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। स्व. श्री कमलेश चौहान का भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा मंदसौर में पुलिस सैलरी पैकेज योजना में खाता था पुलिस डिपार्टमेंट और अन्य डिफेंस सर्विस में पदस्थ कर्मियों को जीवन बीमा की सुविधा दी जाती हैं। जिसकी प्रीमियम बैंक द्वारा दी जाती है। स्व. श्री कमलेश चौहान की माताजी श्रीमती शकारीबाई पति करमसिंह को भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 20 दिसंबर 2022 को जीवन बीमा क्लेम का 30 लाख का चेक प्रदान किया गया।
बैंक में वरिष्ठ सहायक ललित कुमार मुंगड़ ने बताया कि सभी पुलिस कर्मियों से आग्रह किया है कि अपने वेतन खाते को पुलिस सैलेरी पैकेज में परिवर्तित करवाये। जिससे कोई दुर्घटना होने पर उनके परिवार को जीवन बीमे का लाभ मिल सके।
इस अवसर पर श्री मनोहर सिंह सिसोदिया, श्री विनोद आर्य, भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा मंदसौर से मुख्य प्रबंधक श्री राजेंद्र कुमार रत्नावत, श्री संजय शुक्ला, श्री ललित कुमार मुंगड़, श्री बालकिशन पोरवाल भी उपस्थित रहे।
==========================
श्री पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज का युवक-युवति परिचय सम्मेलन सम्पन्न
समाज के 250 युवक युवतियों ने की सहभागिता
मन्दसौर। श्री पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज मन्दसौर द्वारा आयोजित द्वितीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन का सफल आयोजन समाज की धर्मशाला श्री द्वारिकाधीश मंदिर पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मण सोलंकी (फतेहनगर) वाले गुरुजी, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रामचन्द्र पंवार उदयपूर (बाटा कं.), विशेष अतिथि के रुप में श्रीमती सुनिता पालीवाल (सीतामऊ), श्रीमती पुष्पा पंवार (कम्पनी कमांडर होमगार्ड नीमच), दीपमाला मकवाना (सभापति), श्रीमती भगवती मकवाना (अमलावद), श्रीमती आभा सोलंकी (इन्दौर) एवं श्री किशनलाल (अवलेश्वर), श्री हुकुमीचन्द्र कनेरिया (पिपल्या), लक्ष्मीनारायण सोलकी (गरोठ), श्री रामनारायण (गन्धेर), श्री रामेश्वर मकवाना (पूर्वसभापति), मांगीलाल (राजाखेड़ी), बद्रीलाल (गरोठ), श्री तरुण तंवर (उदयपुर) मचासिन थे। आरम्भ में सभी अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष आनंद भाटी, सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश पालीवाल, सचिव राजेन्द्र पंवार, कोषाध्यक्ष हीरालाल टेलर, समाज के वरिष्ठ  मदनलाल गेहलोत, कैलाशजी सोलंकी, गोपाल चावडा, रमेश पंवार (शिवा), रमेश पालीवाल, यशवन्त भटेवरा, शिवरमन पंवार, दशरथ पंवार (दलौदा), बापूलाल पंवार (दलौदा), दिनेश पंवार दलौदा, दिलखुश मकवाना, जुगल किशोर सौलंकी, कृष्णगोपाल सौलंकी, भरत पवार, प्रकाश पालीवाल आदि समाजजनों ने किया। नारीशक्ति का स्वागत के वरिष्ठ महिलाओं श्रीमती यशोदा पंवार, श्रीमती अंगूरबाला पंवार, श्रीमती कविता पवार ने किया।
कार्यक्रम में विशेष श्री राजेन्द्र पालीवाल जिनका हाल ही में स्वर्गवास हो गया, उनके द्वारा मृत्यु के एक दिन पूर्व समिती का ग्यारह हजार रुपये की सहयोग राशि की घोषणा कर तत्काल राशि समिती को सौंप कर समिती का उत्साह वर्धन किया एवं सफलता की कामना की। ईश्वर की लीला बड़ी न्यारी है कि वे आज हमारे बीच नहीं रहे। समिती अध्यक्ष ने उन्हें पुष्पांजली दी।
कार्यक्रम स्वजातिय बंधुओं जो कि आसपास के ग्रामीण अंचल से बड़ी संख्या में उपस्थित हुएं एवम राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ एवं गुजरात से बड़ी संख्या में पधारे हुए युवक युवतियों व उनके अभिभावकांे की उपस्थिती से पूरा परिसर भरा हुआ था। इन्होंने कार्यक्रम की शोभा बड़ाई। प्रथम मे बाहर एवं अंचल से पधारे युवक-युवतिंयो के परिचय का दौर प्रारम्भ हुआ जो करीब पाच घंटे तक निरन्तर चला। परिचय हेतु 200 युवकों एवं 30 युवतियों के फार्म आए सभी का परिचय क्रमानुसार स्टेज पर किया गया तथा सभी ने अपनी-अपनी भावी जिवन के बारे में पूछा गया तथा सभी ने अपनी अपनी भविष्य की योजनाएं, महत्वाकांक्षाएं रखी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मण सोलंकी (गुरुजी) ने अपने आतिथ्य सम्बोधन में समाज के लोगों को आगाह किया कि जब फल पक जाए तो उसका उपयोग कर लेना चाहिये नही तो वो खराब हो जाता है। इसी आशय की ध्यान में रखकर समाज के हर व्यक्ति को अपने बालक-बालिकाओं का विवाह समय पर करने की कहा ताकि जो माहौल आज बना हुआ है उससे छुटकारा मिल सकें।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री अरुण सोलंकी जावद ने किया। अंत में आभार परिचय सम्मेलन समिति के सचिव राजेन्द्र पंवार ने माना।
आगामी बसन्त पंचमी 25 जनवरी 2023 पर आयोजित हो रहे सामूहिक विवाह के सफल होने की सभी ने कामना की एवं सभी ने तन, मन, धन से सहयोग देने एवं आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने की स्वीकृति दी। कार्यक्रम के मध्य में समाज के युवा उभरते कलाकार अंकित चावड़ा, ललित कनेरिया का समिती की और से स्वागत कर इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में तुलसी विवाह हेतु भी बोली लगाई गई जिसमें श्री किशनलाल (अबलेश्वर वाले) ने विवाह हेतु बयालीस हजार रू. की घोषणा की। अगर कोई समाज बंधु उससे भी अधिक की बोली लगाना चाहे तो वो अपनी बोली 20 जनवरी 23 तक समिति के पास लगा सकते है इस हेतु सभी निर्णय समिति के पास है इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर तन मन धन से सहयोग कर कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान करने में अपना योगदान देवे।
=============================

शासकीय कार्यालयों में 5 दिन का कार्य दिवस जारी रहेगा

मंदसौर 21 दिसंबर 22/ प्रदेश के शासकीय कार्यालयों के कार्य-दिवस सप्ताह में 5 दिवस सोमवार से शुक्रवार निर्धारित करने संबंधी व्यवस्था को आगामी आदेश तक प्रभावशील रखा गया है। सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश 10 जून 2022 से राज्य शासन द्वारा कोविड-19 महामारी की रोकथाम एवं बचाव के लिये 5 कार्य-दिवस का सप्ताह निर्धारित किया गया था। यह आदेश 31 दिसम्बर 2022 तक प्रभावशील था। इस आदेश को आगामी आदेश तक यथावत प्रभावशील रखा गया है।

=========================

प्रधानमंत्री सूक्ष्‍म खाद्य  उद्यम उन्‍नयन योजना अंतर्गत करें आवेदन 

मंदसौर 21 दिसम्‍बर 22/ उप संचालक उद्यान मंदसौर द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्‍म खाद्य उद्यम उन्‍नयन योजना के तहत एक जिला एक उत्‍पाद योजनान्‍तर्गत वित्‍तीय वर्ष 2022-23 के लिये जिलें में लहसुन एवं अन्‍य प्रोसेसिंग इकाई निर्माण हेतु लक्ष्‍य निर्धारित किये गये है। जिसमें लागत का 35 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख रूपयें अनुदान तथा 3 प्रतिशत ब्‍याज ऋण अनुदान पर शासन द्वारा दिया जाऐगा । जिसके अंतर्गत लहसुन प्रसंस्‍करण उत्‍पाद जैसे गार्लिक पिलिंग, गार्लिक पेस्‍ट, पाउडर, फ्लेक्‍स, अचार, चटनी तथा अन्‍य प्रसंस्‍करण उत्‍पाद जैसे सभी प्रकार के मसालें आटा चक्‍की, आलु चिप्‍स, संतरा जूस, आंवला अचार, मुरब्‍बा, अमरूद जैम, जैली तथा अन्‍य सभी प्रसंस्‍करण उत्‍पाद, दाल मिल, डेरी उत्‍पादों से संबंधित इकाईयों की स्‍थापना हेतु आवेदन कर सकते है । आवेदन ऑनलाइन के माध्‍यम से या  https://pmfme.mofpi.gov.in वेबसाईट पर जाकर कर सकते है। 

योजना में पंजीयन से संबंधित कोई समस्‍या होने एवं अधिक जानकारी के लिये जिलें के विकासखण्‍डो के प्रभारी वरिष्‍ठ उद्यान विकास अधिकारी से सम्‍पर्क कर सकते है। मंदसौर विकासखंड के प्रभारी श्री सुरेन्‍द्रसिंह धाकड़ मो. नंबर 9753545634, मल्‍हारगढ़ विकासखंड के प्रभारी श्री राजेश जाटव मो.नंबर 9691383367, सीतामऊ एवं भानपुरा विकासखंड के प्रभारी श्री बनवारी वर्मा मो.नंबर 8817779538, गरोठ विकासखंड के प्रभारी श्री राजेश मईडा मो. नंबर 8827688643 एवं भानपुरा विकासखंड के प्रभारी श्री भुपेन्‍द्र कटारें मो. नंबर 7067634432 पर सम्‍पर्क कर सकते है।

===========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}