सीतामऊ में संत श्री कृष्णानंद महाराज के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का ज्ञानामृत पान सुवासरा के भक्त जन करेंगे
===========================
सुवासरा (निप्र) छोटी काशी सीतामऊ में 22 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय संत श्री कृष्णानंद महाराज के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है जिसमें सीतामऊ से घाटिया परिवार के द्वारा श्री हनुमान शक्तिपीठ अजमेर राजस्थान के पीठाधीश्वर एवं अंतर्राष्ट्रीय संत श्री कृष्णानंद महाराज के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा अमृत महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है जिसमें दोपहर 12.30 बजे से लेकर सांय 4 बजे तक पोरवाल मांगलिक भवन सीतामऊ में आयोजन किया जाएगा। सुवासरा के समस्त भक्त जनों एवं मातृशक्तियों से अनुरोध किया जाता है कि अधिक से अधिक संख्या में छोटी काशी सीतामऊ में पधारे एवं इस कथा का लाभ लेवे अंतर्राष्ट्रीय संत श्री कृष्णानंद महाराज की अपील करने वाले सुवासरा के भक्तजन एवं अंतर्राष्ट्रीय संत श्री कृष्णानंद महाराज की प्रेरणा से जो सुवासरा नगर में प्रतिदिन प्रभात फेरी निकाली जा रही है उन सभी ने भी अपील की है जिसमें गायत्री शक्ति पीठ के वरिष्ठ सदस्य लक्ष्मीनारायण टेलर,पीरूलाल मांदलिया , ईश्वर लाल डपकर,गायत्री शक्तिपीठ के सदस्य गेंदमल टेलर, सुवासरा नगर परिषद के अध्यक्ष श्रीमती सरिता देवी परिहार ,नपा उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा मादलिया ,पूर्व नपा उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा धनोतिया, स्वर्णकार समाज अध्यक्ष कमल सोनी ,अर्जुन लाल भवानी शंकर चौहान , पार्षद श्रीमती नेहा धनोतिया ,पार्षद श्रीमती श्यामू भाई मेहर, पार्षद मेघा राठौर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बल्लभ प्रसाद देवड़ा, मोहन सिंधी , राजू धनोतिया कैलाश गुप्ता, सुरेश गुप्ता ,दीपक काला ,पंकज भामावत , और शिवनारायण धनोतिया उक्त आशा की जानकारी गायत्री शक्तिपीठ के मीडिया प्रभारी पंकज बैरागी ने एक प्रेस नोट के माध्यम से दी