मंदसौरमंदसौर जिला

समाचार मंदसौर मध्यप्रदेश 20 दिसंबर 2022 मंगलवार

************************
नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आनंद उत्‍सव कार्यक्रम का आयोजन 14 जनवरी से 28 जनवरी तक

मंदसौर 20 दिसम्‍बर 22/ प्रमुख सचिव मध्‍यप्रदेश शासन आनंद विभाग भोपाल के निर्देशन में कलेक्‍टर श्री गौतम सिंह ने बताया कि 14 से 28 जनववरी 2023 के मध्‍य नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आनंद उत्‍सव 2023 का आयोजन किया जायेगा।

*****************

आनंद उत्‍सव कार्यक्रम के लिए जिला स्‍तरीय समिति गठित

मंदसौर 20 दिसम्‍बर 22/ आनंद उत्‍सव 2023 की रूपयेखा एवं निर्धारित कार्यक्रम के पर्यवेक्षण के लिए जिला स्‍तर पर कलेक्‍टर श्री गौतम सिंह द्वारा समिति का गठन किया गया। इस समिति में कलेक्‍टर अध्‍यक्ष, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सदस्‍य, अनुविभागीय अधिकारी मंदसौर, मल्‍हारगढ़, सीमामऊ एवं गरोठ सदस्‍य, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण सदस्‍य, जिला खेल अधिकारी मंदसौर सदस्‍य, समन्‍वयक जिला नेहरु युवा केंद्र मंदसौर सदस्‍य, जिला समन्‍वयक म.प्र. जन अभियान परिषद मंदसौर सदस्‍य, उपसंचालक सामाजिक न्‍याय एवं दिव्‍यांग कल्‍याण सदस्‍य, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सदस्‍य, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मंदसौर, मल्‍हारगढ़, सीतामऊ, गरोठ एवं भानपुरा सदस्‍य, मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद मंदसौर सदस्‍य, डॉ. सुनीता गोधा प्रभारी प्राचार्य (मास्‍टर ट्रेनर्स) शा.क.उ.मा. विद्यालय पिपलियामंडी सदस्‍य, डॉ. वीणा सिंह, सहायक प्राध्‍यापक (मास्‍टर ट्रेनर्स) शासकीय म‍हाविद्यालय मंदसौर सदस्‍य एवं श्री मनोज मकवाना परियोजना अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर (नोडल अधिकारी) सदस्‍य सचिव है।

=====================

आनंद उत्‍सव कार्यक्रम के लिए विकासखंड स्‍तरीय समिति गठित

मंदसौर 20 दिसम्‍बर 22/ आनंद उत्‍सव 2023 की रूपयेखा एवं निर्धारित कार्यक्रम के पर्यवेक्षण के लिए विकासखंड स्‍तरीय पर कलेक्‍टर श्री गौतम सिंह द्वारा समिति का गठन किया गया। समिति में अनुविभागीय अधिकारी अध्‍यक्ष, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सदस्‍य सचिव, पंचायत क्‍लस्‍टर स्‍तर के आनंद उत्‍सव के प्रभारी अधिकारी (समस्‍त) सदस्‍य, ग्राम पंचायत स्‍तर के आनंद उत्‍सव के प्रभारी अधिकारी सदस्‍य, आनंद क्‍लब के प्रतिनिधि/ आनंदक सदस्‍य एवं अनुविभागीय अधिकारी द्वारा नामांकित अन्‍य सदस्‍य सदस्‍य है।

========..==========

कलेक्‍टर श्री सिंह ने एक आदतन अपराधी को किया जिलाबदर

मंदसौर 20 दिसम्‍बर 22/ कलेक्‍टर एवं जिला मजिस्‍ट्रेट श्री गौतम सिंह द्वारा म.प्र.राज्‍य लोक शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत एक आदतन अपराधी तुफानसिंह पिता मांगुसिंह गुर्जर निवासी टाटका थाना सीतामऊ जिला मंदसौर को जिला बदर करने का आदेश जारी किया है। कलेक्‍टर श्री गौतम सिंह ने आदेशित किया है, कि ये जिला बदर अवधि में मंदसौर जिले की राजस्‍व सीमा के साथ ही नीमच, रतलाम, उज्‍जैन, आगर मालवा एवं शाजापुर जिले की राजस्‍व सीमा में बगैर अनुमति के प्रवेश नहीं कर सकेगा।

===================

सुशासन सप्ताह के अंतर्गत ग्राम चौपाल का आयोजन 21 को परासली दीवान में 

मंदसौर 20 दिसंबर 22/ भारत सरकार के कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय प्रशासकीय सुधार एवं लोक शिकायत विभाग नई दिल्ली के निर्देशन में कलेक्टर श्री गौतम सिंह द्वारा बताया गया कि सुशासन सप्ताह अंतर्गत 25 दिसंबर तक प्रशासन गांव की ओर चौपाल का आयोजन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत 21 दिसंबर 2022 को परासली दीवान में चौपाल का आयोजन किया जाएगा।

=======================

जनसुनवाईं में आज 66 आवेदन आयें

मंदसौर 20 दिसम्‍बर 22/ प्रति मंगलवार की तरह जिला कलेक्ट्रेट (सुशासन भवन) में साप्ताहिक जनुसनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जिले भर से आए 38 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी। अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपनी समस्या/ शिकायत/ मांग/ आर्थिक सहायता संबंधी आवेदन दिये। जनसुनवाई में दौरान वरिष्‍ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उन पर समुचित कार्यवाही के लिये विभाग प्रमुखों की ओर प्रेषित किया। जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुडवाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमि विवाद, बीमारी सहायता, आपसी विवाद, शिक्षा ऋण दिलाने, सामुदायिक सुविधा घर (कम्युनिटी टायलेट) बनवाने आदि विषयों के आवेदन प्राप्त हुये। जिनके निवारण हेतु संबंधित विभागाधिकारियों को निर्देश दिये ।

==========…===========

जिला सैनिक कल्‍याण के कल्‍याण संयोजक का भ्रमण कार्यक्रम

मंदसौर 20 दिसम्‍बर 22/ जिला सैनिक कल्‍याण अधिकारी कैप्‍टन श्री अजय शर्मा द्वारा जिला सैनिक कल्‍याण के कल्‍याण संयोजक 21 एवं 22 दिसम्‍बर को मंदसौर भ्रमण पर रहेंगे। 21 दिसम्‍बर को भानपुरा में 10.30 बजे, गरोठ में 1 बजे एवं शामगढ में 3.30 बजे विश्राम गृह में रहेगे। 22 दिसम्‍बर को सुवासरा में 10 बजे विश्राम गृह, सीतामऊ में 12.30 बजे थाना परिसर एवं दलोदा में 3 बजे विश्राम गृह में रहेगे। मंदसौर जिले के सभी भूतपूर्व सैनिकों/ विधवाओं/ विधवाओं/ वीर नारियों और आश्रितों से आग्रह है कि आप सभी कल्‍याण संयोजक को समस्‍यां बताये ताकि उनका निराकरण किया जा सके।

======================

जिला स्तरीय रोजगार मेला 28 दिसंबर को

मंदसौर 20 दिसम्‍बर 22/ जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक ऐसे युवा जिन्होंने अपनी पढ़ाई पूर्ण कर रोजगार की तलाश कर रहे है , किंतु उन्हे रोजगार नहीं मिल रहा है। साथ ही ऐसे बेरोजगार जिन्हे रोजगार की अत्यंत आवश्यकता होकर परिवार के पालन पोषण के लिए रोजगार की तलाश कर रहे है, ऐसे बेरोजगारो के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा 28 दिसंबर 2022 को प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक शासकीय आई.टी.आई. नयाखेड़ा, मंदसौर (म.प्र.) मे जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

जिला रोजगार द्वारा बताया की देश की जानी मानी कंपनीयां अपने कार्यालय के लिए सेल्स / मार्केटिंग एक्जिक्युटिव, ऑपरेटर, टेक्निशियन , हेल्पर, सुरक्षा गार्ड में लगभग 700 पदों के लिए युवक-युवतिओं का ,साक्षात्कार कर चयन करेगी। आयोजित रोजगार मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 35 वर्ष होकर योग्यता 8वीं से स्नात्तकोत्तर एवं आई.टी.आई. इत्यादि होना चाहिए। रोजगार मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थी जिला रोजगार कार्यालय , मंदसौर से संपर्क कर सकते है अथवा मोबाईल नंबर 9118870369 एवं 8251825105 से संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है । उक्त दिनांक को आयोजित होने वाले मेले में जिले से अधिक से अधिक युवक युवतियाँ अपने बायो डाटा, रिज्यूम व आवश्यक दस्तावेज की फोटो कॉपी लेकर रोजगार मेले में उपस्थित होकर इसका लाभ लेने ले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}