शासकीय महाविद्यालय सुवासरा में अब तक मनोनित हुआ जनभागीदारी समिति अध्यक्ष
=====………=====================
सुवासरा- नगर के शासकीय महाविद्यालय में शासन ने अभी तक जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष का मनोनयन नही किया है। जबकि विधानसभा के सीतामऊ और शामगढ़ में अध्यक्ष मनोनीत किए जा चुके है। मंत्री हरदीपसिंह डंग अपने गृह नगर में इस पद पर मनोनयन अभी तक नही करवा पाए। अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। मंत्री डंग नगरीय निकाय चुनाव से ही भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं की आंखों की किरकिरी बने हुए है। पार्टी में नाराज नेताओ को मनाने की कवायद भी डंग द्वारा जारी है। लेकिन सुवासरा शासकीय महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति का अध्यक्ष मनोनित नही करना शायद मंत्री के लिए दुविधा साबित हो रहा है। नगर में इस बात की भी चर्चा है कि पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार की सक्रियता उनके खेमे से अध्यक्ष का मनोनयन शासन से करवाकर मंत्री डंग को संगठन में अपनी पकड़ बताना चाहते है। बहरहाल गृह नगर में मंत्री डंग निर्णय ना ले पाने के कारण उनकी अगली राजनीतिक चाल का इंतजार नेता और कार्यकर्ता कर रहे है।
विधानसभा के सीतामऊ और शामगढ़ में इस पद पर युवाओं को मौका दिया गया है। अब सुवासरा में यह पद किसी युवा को मिलेगा या फिर कोई बुजुर्ग इसको सुशोभित करेगा।
संगठन के अनुसार यदि नियुक्ति होती है तो पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओ में नगर के अनिल रत्नावत, राहुल मुजावदिया, राजेश जैन,धर्मेंद्र जैन, अनिल धनोतिया की नियुक्ति हो सकती है।