
अमित अग्रवाल,संस्कार दर्शन न्यूज। डग,झालावाड़: झालावाड़ जिले के गंगधार उपखंड के डग क्षेत्र के विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल प्रखंड डग द्वारा विशाल शौर्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। शौर्य पथ संचलन सेठ श्री कृष्णचंद आदर्श विद्या मंदिर से प्रारंभ होकर कस्बे के विभिन्न मार्गों से होकर निकला। जिसमें भारी संख्या में बजरंग दल आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सभी कार्यकर्ता बजरंग दल की गणवेश पहनकर कदम से कदम मिलाकर निकले। पथ संचलन में भारत माता की जीवंत झांकी भी शामिल थी, पथ संचलन का करीब कस्बे में करीब 2 दर्जन से अधिक स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का समापन सेठ श्री कृष्ण आदर्श विद्या मंदिर डग पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पृथ्वीसिंह भोजपुरा, अध्यक्षता बजरंग दल प्रांतीय बल उपासना प्रमुख अरविंद लाडौती, प्रांतीय सेवा प्रमुख नरपतसिंह नरूका, विहिप जिला अध्यक्ष बालूसिंह चौहान, जिला मंत्री दिलीप प्रधान, सहमंत्री नंदकिशोर खेर, बजरंग दल जिला संयोजक राहुल राठौड़, प्रखंड अध्यक्ष शिवराज सिंह देवगढ़, प्रखंडमंत्री गोविंदसिंह केलूखेड़ा, बजरंग दल प्रखंड संयोजक मेहरबान सिंह लुहारिया, सहसंयोजक दिलीप सिंह मंडलोई, सरपंच प्रतिनिधि बनेसिंह देवगढ़ सहित क्षेत्र के बजरंगदल कार्यकर्ता मौजूद रहे।