कार्यवाहीनीमचमध्यप्रदेश

नीमच से 1800 कि.मी.दुर आन्ध्रप्रदेश के नक्सल प्रभावशील क्षेत्र से गांजा तस्कर को पकडने मे नयागांव पुलिस को मिली सफलता 

************************************

नीमच। पुलिस अधीक्षक श्री सुरजकुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरसिहं कनेश एव श्री रामतिलक मालवीय अअपु के निर्देशन मे एव थाना प्रभारी श्री राजेशसिहं चौहान के नेतृत्व मे थाना जावद के अपराध क्र 538/22 धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट मे दिनाक 25/11/22 को एक क्विटल गांजा आरोपी संजय पुरी गोस्वामी व भरतसिहं झाला निवासीयान उदयपुर के कब्जे से जप्त किया गया था जो आरोपीयो व्दारा विखापट्टनम के पास आध्रप्रदेश के पेटली राजा बाबु पिता पेटली चेन्नईया निवासी पाडनपुट्टु विशाखापट्टनम हा.पाडेरू जिला वाय एस आर आन्ध्रप्रदेश से खरीदना बताया था जो नयागांव पुलिस टीम उनि सुमित मिश्रा चौकी प्रभारी नयागाव प्रआर प्रशान्त जयन्त प्रआर सुरेन्द्रसिहं आर देविलाल डिगा व आर बलराम पाटीदार को भेजा गया था जो टीम व्दारा 1800 कि.मी दुर आन्ध्रप्रदेश के नक्सल प्रभावशील क्षेत्र से आरोपी पेटली राजा बाबु पिता पेटली चेन्नईया उम्र 26 वर्ष निवासी पाडनपुट्टु विशाखापट्टनम हा.पाडेरू जिला वाय एस आर आन्ध्रप्रदेश जिले को सायबर सेल नीमच के सहयोग से गिरफ्तार कर दिनांक 5/12/22 को न्यायालय पेश किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}