मंदसौर जिलासीतामऊ
धार्मिक यात्रा कर अपने नगर आगमन पर नगर के गणमान्य नागरिको ने किया पुष्प मालाओं से स्वागत

====================
सीतामऊ ।बोहरा समाज के जाफर हुसैन एवं सपत्निक सहित 1माह की धार्मिक यात्रा इजराइल मिस्र जार्डन इराक की यात्रा की गई यात्रा पूरी कर अपने नगर आगमन पर नगर के गणमान्य नागरिक द्वारा हकीमी ट्रेडर्स पर पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया स्वागत अवसर पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार पोरवाल हांडिया बाग गोशाला अध्यक्ष संजय जाट लाला पारसमल जैन सेठ अरुण सोनी सरकार नगर परिषद पार्षद बुरहानी सेठ अदनान सेठ अब्दुल तय्यब कैलाश पोरवाल सर अनिल घाटियां बगदीराम उदिया सहित ने धार्मिक यात्रा कर नगर आगमन पर पुष्पमालाओ से स्वागत किया।