कॉलेज के प्राचार्य द्वारा महिला प्रोफेसर को अश्लील मैसेज करने का आरोप, प्रकरण दर्ज
******************”””””**************
नीमच। महिला थाना नीमच पर जिले के मनासा रामचंद्र विश्वनाथ शासकीय कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य मोतीलाल धाकड़ के खिलाफ छेड़छाड़ व अश्लील मैसेज करने का केस दर्ज किया गया है। कॉलेज में पदस्थ रही अतिथि महिला प्रोफेसर द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर एक शिकायत दर्ज कराई गई थी कि प्राचार्य मोतीलाल धाकड़ द्वारा व्हाट्सएप पर मैसेज कर व अन्य तरीके से मुझे मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था। जिसकी जांच साइबर सेल में कराने के बाद पूरा मामला नीमच महिला थाने पर भेजा गया। थाना प्रभारी अनुराधा गिरवाल ने बताया कि प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ धरा 354 (क), 354 (घ), 509/67 आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। पीड़ित महिला के बयान ले लिए गए हैं।