विश्व एड्स दिवस पर महाविद्यालय सुवासरा में कार्यशाला हुई

========================
सुवासरा। शासकीय महाविद्यालय सुवासरा में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में कार्यशाला का आयोजन प्रभारी प्राचार्य जगदीश चंद्र बैरागी की अध्यक्षता तथा मुख्य अतिथि व वक्ता सुवासरा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. स्नेहिल जैन की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष व मुख्य अतिथि के द्वारा युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया! पूजा अर्चना के पश्चात प्राचार्य के द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया एवं क्रमशः समस्त मंचासीन का पुष्प माला से सम्मान किया गया। प्रभारी प्राचार्य ने स्वागत भाषण के माध्यम से कार्यशाला की विषय-वस्तु की जानकारी प्रदान की। मुख्य वक्ता डॉ. स्नेहिल जैन के द्वारा क्रमशः दोनों विषय- एड्स के प्रति जागरूकता एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की प्रेरणा रूपी मार्गदर्शन पर निरंतर 3 घंटे तक प्रभावशाली एवं अति महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए विद्यार्थियों से मौखिक प्रश्नोत्तरी के माध्यम से फीडबैक भी लिया गया। उक्त आयोजन में महाविद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थियों की उपस्थिति में प्रो.दिनेश कुमार पाटीदार, ग्रंथपाल श्री भूपेंद्र रठा, प्रो. सुभाष चंद्र वर्मा, प्रो अंजलि व्यास एवं कार्यालय कर्मचारी नीरज चौहान, राजेश कल्याण, अरविंद जोशी आदि उपस्थित रहे! कार्यक्रम का संचालन डॉ.भूरसिंह निंगवाल ने किया। प्रो. सुरेश देवड़ा ने आभार व्यक्त किया।