रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 2 दिसंबर 2022

मुख्यमंत्री श्री चौहान की घोषणा के पालन में कमजोर वर्गों के लिए बनेगी सुराज कॉलोनी

बंजली-सेजावता बाईपास पर मुक्त कराई गई 70 करोड़ मूल्य की भूमि पर आकार लेगा लगभग 100 करोड़ का आवास प्रोजेक्ट

रतलाम 02 दिसम्बर 2022/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के पालन में रतलाम के समीप बंजली-सेजावता बाईपास पर जिले के कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को आवास उपलब्ध कराने के लिए लगभग 100 करोड रुपए लागत का हाउसिंग प्रोजेक्ट शीघ्र आकार लेगा, इसमें भूमि का मूल्य सम्मिलित है कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने शुक्रवार दोपहर सेजावता पहुंचकर भूमि का निरीक्षण किया। हाऊसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री को डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए। रतलाम संभवतः प्रदेश का पहला जिला होगा, जहां सुराज कालोनी निर्माण के लिए सर्वप्रथम पहल कर दी गई है।

राजस्व अमले द्वारा सेजावता-बंजली बाईपास पर अतिक्रमण से मुक्त कराई गई साढे तीन हेक्टेयर भूमि पर हाउसिंग प्रोजेक्ट की तैयारी की जा रही है। क्रियान्वयन एजेंसी हाउसिंग बोर्ड द्वारा आवास निर्माण का विस्तृत प्लान तैयार किया जा रहा है। कलेक्टर के साथ मौजूद हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री श्री राजकुमार वसनैया ने बताया कि यदि भूमि डेवलप की जाएगी तो प्रोजेक्ट की निर्माण लागत लगभग सौ करोड रुपए होगी, इसमें भूमि का मूल्य सम्मिलित है।  करीब साढे तीन सौ आवासों का निर्माण होगा जो गरीब, कमजोर वर्गों को उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार की जा रही है जो स्वीकृति के लिए शासन को प्रेषित की जाएगी। विभाग ने भूमि आवंटन की मांग कर दी है।

बाईपास पर सड़क के दोनों ओर शासकीय भूमि विगत दिनों अतिक्रमण से मुक्त कराई गई थी। निरीक्षण के दौरान कल्ोक्टर ने पाया कि मुक्त भूमि पर अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा पुनः फसल बुवाई कर दी गई है। सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने दोनों कोटवारों को सेवा से हटाने के निर्देश दिए। साथ ही मौजूद तहसीलदार श्रीमती अनीता चौकोटिया, नायब तहसीलदार श्री कुलभूषण शर्मा तथा राजस्व निरीक्षक श्री शुभम तिवारी को स्पष्ट निर्देशित किया कि शनिवार तक भूमि की सफाई सुनिश्चित करें।

=======================

अनुविभागीय अधिकारी द्वारा बाजारों का निरीक्षण

रतलाम 02 दिसम्बर 2022/ सैलाना अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री मनीष जैन द्वारा बाजना तहसीलदार सुश्री रूपाली जैन, जनपद अध्यक्ष श्री कैलाश मुनिया, उपसरपंच श्री रोनक लुनावत, ग्राम सचिव तथा पटवारी के साथ बाजना के बाजारों का निरीक्षण किया गया तथा जिन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है उन्हें दो दिवस में अतिक्रमण हटाने हेतु निर्देशित किया गया। कई दुकानदारों ने दुकानों के बाहर बहुत गंदगी करके रखी थी जिन पर ग्राम पंचायत के माध्यम से जुर्माना लगाया गया।

====================

चाइना डोर प्रतिबंधित

रतलाम 02 दिसम्बर 2022/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करके जिले में चाइना डोर प्रतिबंधित किया गया है।

जिले में मानव, पशु-पक्षियों के जीवन की सुरक्षा बनाए रखने, दुर्घटनाओं की रोकथाम, लोक प्रशांति कायम रखने के कारण व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने, किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति, जानमाल की हानि को रोकने के लिए जारी उक्त आदेश में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति पतंगबाजी में नायलॉन डोर (चाइना डोर) का निर्माण करेगा, ना ही क्रय-विक्रय करेगा। ना ही उपयोग एवं भंडारण करेगा। मकर सक्रांति पर्व पर पतंगबाजी के लिए ऐसी डोर का क्रय-विक्रय एवं निर्माण किया जाए जिससे किसी भी व्यक्ति, पशु-पक्षी को किसी भी प्रकार की शारीरिक क्षति नहीं हो आदेश के उल्लंघन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 1860 की धारा 188 के तहत दंडित किया जाएगा।

=========================

हस्तशिल्प मेले मे 50 शिल्पी कर रहे है अपनी कला का प्रदर्शन

रतलाम 02 दिसम्बर 2022/ संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम लिमिटेड भोपाल मध्यप्रदेश शासन द्वारा रोटरी क्लब में आयोजित हस्तशिल्प प्रदर्शनी एवं मेले का भव्य आयोजन  4 दिसम्बर रात्रि 9:00 बजे तक रहेगा।

हस्तशिल्प प्रदर्शनी में लेदर के जूते और चप्पल, टाटा एक्सपोर्ट लेदर के बैग, बेल्ट, पर्स, दूधी की लकड़ी के खिलौने, इंदौर के डेकोरेटिव आइटम, कोलकाता का जूट वर्क, सहारनपुर का शीशम फर्नीचर, खुर्जा के गमले एवं चीनी मिट्टी के सजावटी सामान, यूपी के टॉप्स, कान के झुमके, भोपाल का नवाबी बैग वर्क, चंदेरी की साड़ियां और सूट नीमच की बीड़ ज्वेलरी, जयपुर के सलवार सूट, खादी के बेड पिलो कवर, भोपाल का चिकन वर्क, लखनऊ का बुटीक वर्क, हैदराबाद के मोतियों के हार, मृगनयनी की साड़ियां, सूट और ड्रेस मटेरियल बनारस की साड़ियां सहित अन्य कई आइटम हस्तशिल्प मेले में उपलब्ध है।

मेला प्रभारी श्री दिलीप सोनी ने बताया कि मेले में आए सभी शिल्पी अपनी सामग्री बनाने में पारंगत है। ऐसे में उनकी उत्पादित सामग्री खरीदकर कला को प्रोत्साहन देने के साथ ही उन्हें आजीविका देने का काम भी : रतलाम  की जनता करती रही है। श्री सोनी ने कहा कि मेला 4 दिसम्बर रहेगा। आम जनता रात 9:00 बजे तक सभी कलात्मक वस्तुओं को देखकर पसंद कर क्रय कर सकती है।

===========================

रावटी में ऊर्जा बचत के सम्बन्ध में जानकारी दी गई

रतलाम 02 दिसम्बर 2022/ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की मंशानुसार ऊर्जा संरक्षण अभियान अंतर्गत जिले के रावटी के स्कूलों में ऊर्जा बचत के सम्बन्ध में विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस सम्बन्ध में वीडियो फिल्म प्रदर्शित की गई। रावटी के मुख्य चौराहे, शिवगढ़, सैलाना के बस स्टैंड तथा मुख्य चौराहों पर वाहन द्वारा भ्रमण कर ऊर्जा बचत के प्रति ग्रामीणों, नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है।

=====================

राष्ट्रीय रैबीज नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण संपन्न

रतलाम 02 दिसम्बर 2022/ राष्ट्रीय रेबीज नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रशिक्षण केंद्र बिरियाखेड़ी में जिले से नामांकित नर्सिंग स्‍टाफ और फार्मासिस्‍ट का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. जी.आर. गोड द्वारा रेबीज नियंत्रण कार्यक्रम के बारे में उपस्थित प्रशिक्षणार्थी को जानकारी दी।

डॉ. जी.आर. गोड ने बताया कि रेबीज एक जानलेवा बीमारी है जो कि संक्रमित श्‍वान या अन्य जंगली जानवर के काटने पर होती है। एंटी रेबीज वैक्सीन का टीका न लगाने पर मरीज को रेबीज का खतरा बढ़ सकता है और उसे बचाना मुश्किल हो जाता है। जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. गौरव बोरीवाल आईडीएसपी शाखा द्वारा बताया गया कि विश्व में रेबीज के कारण 59 हजार लोगों की प्रतिवर्ष मृत्यु हो जाती है। रेबीज उन्मूलन के लिए शासन स्तर पर निरंतर प्रयास जारी है तथा वर्ष 2030 तक रेबीज से होने वाली मृत्यु को शून्य किया जाना निर्धारित किया गया है। व्यक्ति को किसी भी जानवर या स्वान के काटने  पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र मैं जाकर एवं 48 घंटे के भीतर रेबीज का टीका लगाया जाना अति आवश्यक है। साथ ही मरीज को रेबीज का संपूर्ण टीकाकरण किया जाना भी आवश्यक है। सावधानी के तौर पर जानवर के काटे गए स्‍थान को खुला रखें और तेल, चूना, पत्‍ते आदि नहीं लगाना चाहिए और अस्‍पताल में तत्‍काल उपचार कराना चाहिए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रभारी सीएमएचओ डॉ. वर्षा कुरील, डीपीएम डॉ. अजहर अली, डॉ. शैलेन्‍द्र माथुर, श्‍वेता बागडी, श्री सूरज वर्मा, श्री सचिन वर्मा एवं अन्‍य कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

==========================

आयुष्मान भारत निरामयम योजना

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के प्रयासों से वितरित कार्ड की संख्या 8 लाख 40 हजार 284 हुई

योजना में अब तक 45 करोड रूपए की स्वीकृति और 33 करोड रूपए की राशि वितरित

जिले में कुल उपचारितों की संख्या 33 हजार 208 पहुंची

रतलाम 02 दिसम्बर 2022/ जिले में आयुष्मान भारत योजना शासकीय प्रयासों से पात्र हितग्राहियों के लिए वरदान साबित हो रही है। माह जुलाई में जिले में 9 लाख 46 हजार 738 के लक्ष्य के विरूद्व 6 लाख 30 हजार 079 कार्ड बनाए जाकर जिला दसवें क्रम पर था किंतु वर्तमान में 8 लाख 40 हजार 284 कार्ड बन चुके हैं एवं हितग्राहियों को प्रदान किए जा चुके हैं। इस प्रकार की गई प्रगति अनुसार 2 लाख 10 हजार 205 कार्ड बनाए जाकर जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर आ चुका है ।

कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा कार्यक्रम की नियमित मॉनिटरिंग और मोबाईल के माध्यम से कार्ड बनाने का नवोन्मेष प्रारंभ करने और मैदानी कर्मचारी, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्ता, एएनएम, सीएचओ द्वारा निरंतर दिन-रात अथक परिश्रम के कारण उपलब्धि हासिल की जा चुकी है ।

नोडल अधिकारी श्रीमती जमुना भिडे ने शेष बचे पात्र हितग्रहियों से अनुरोध किया है कि पात्र हितग्राही अपना समग्र आईडी और आधार कार्ड लेकर मैदानी कर्मचारियों से संपर्क कर कार्ड प्राप्त करें और 5 लाख रूपये तक के केशलेस उपचार की सुविधा का लाभ प्राप्त करें ।

योजनांतर्गत कुल 1399 प्रकार की बीमारियों के पैकेज निर्धारित है। पात्र हितग्राही अपना कार्ड के आधार उपचार के लिए टोल फ्री नंबर 14555 पर अथवा 18002332085 संपर्क करके चिन्हित अस्पतालों की जानकारी प्राप्त करके अस्पताल में उपस्थित होकर सीधे उपचार करवा सकते हैं ।

रतलाम जिले में रतलाम मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय रतलाम, एमसीएच अस्पताल रतलाम, सिविल अस्पताल जावरा, निजी अस्पतालों में श्रद्वा नर्सिंग होम काटजू नगर, जीडी अस्पताल 80 फीट रोड, आरोग्यम हॉस्पिटल कॉलेज रोड रतलाम, आयुष्मान भारत योजना के चिन्हित अस्पताल हैं । उल्लेखनीय है कि जिस अस्पताल में जिस बीमारी के पैकेज की सुविधा उपलब्ध है उन्हीं बीमारियों के लिए आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत निःशुल्क उपचार का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

  1. उदयसिंह ग्राम करोलीकलां रतलाम द्वारा जीडी अस्पताल में आर्थो अर्थात हडडी रोग का उपचार कराकर 25 हजार 710 रूपए के पैकेज का लाभ प्राप्त किया गया ।
  2. हरीसिंह डामर ग्राम देविल पोस्ट देविल ब्लॉक बाजना द्वारा जीडी अस्पताल में हडडी रोग (घुटना बदलना) का उपचार कराकर राशि रूपये 80 हजार 500 रूपए के पैकेज का लाभ प्राप्त किया गया ।
  3. संगीता सोलंकी निवासी बजरंग नगर रतलाम द्वारा जिला चिकित्सालय में,शब्बो बी दरगाह रोड जावरा द्वारा जीडी अस्पताल रतलाम में, भेरूलाल सोनागर उपा टोली आलोट जिला रतलाम द्वारा जीडी अस्पताल रतलाम में निःशुल्क डायलिसिस (सप्ताह में दो बार) कराकर प्रति डायलिसिस पेकेज राशि रूपए 650 का निरंतर उपचार लाभ लिया जा रहा है ।
  4. निशा मुरावत पीएनटी कॉलोनी ने अपनी बच्ची हर्षिल का आरोग्यम अस्पताल में शिशु रोग संबंधी उपचार कराकर 30 हजार 800 रूपये के पेकेज का उपचार लाभ प्राप्त किया ।
  5. खातुन बी ग्राम मुडलाकलां ब्लॉक आलोट द्वारा आरोग्यम अस्पताल रतलाम में हडडी रोग के उपचार के लिए 28 हजार 880 रूपए के पेकेज का उपचार लाभ प्राप्त किया ।
  6. फारूख खान चिंगीपुरा द्वारा श्रद्वा अस्पताल रतलाम में हडडी रोग उपचार के लिए 28 हजार 990 रूपए के उपचार का लाभ प्राप्त किया ।

===================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}