समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 2 दिसंबर 2022
वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने गांव हाथीबोलिया, मगराना, गर्रावद एवं बादपुर में 7 करोड़ 96 लाख की लागत से निर्मित होने वाली सड़कों का भूमिपूजन किया
1 हजार करोड़ रुपए की मल्हारगढ़ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री से कराएंगे : वित्त मंत्री श्री देवड़ा
मंदसौर 02 दिसम्बर 22/ वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने मल्हारगढ़ क्षेत्र गांव हाथीबोलिया, मगराना, गर्रावद एवं बादपुर में 7 करोड़ 96 लाख की लागत से निर्मित होने वाली सड़कों का भूमिपूजन किया। सड़कों के भूमि पूजन के अंर्तगत गांव हाथीबोलिया में 2 करोड़ 1 लाख से निर्मित होने हाथीबोलिया से देवाखेडा सड़क मार्ग का भूमिपूजन। गांव मगराना में 1 करोड़ 58 लाख से निर्मित होने मगराना से सुथारबोलिया सडक मार्ग का भूमिपूजन। गांव गर्रावद में 2 करोड़ 51 लाख की लागत से गर्रावद से बूढा रोड सडक का भूमिपूजन। गांव बादपुर में 1 करोड़ 86 लाख की लागत से बादपुर से बांसखेडी सडक का भूमिपूजन किया। कार्यकर्म के दौरान जनपद पंचायत मल्हारगढ़ के अध्यक्ष, जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्य, गांव के सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में आम नागरिक, पत्रकार मौजूद थे।
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री द्वारा कहा गया कि मल्हारगढ़ क्षेत्र में 1 हजार करोड़ रुपए की लागत से मल्हारगढ़ उद्यवन सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों से कराया जाएगा। इस परियोजना के निर्मित हो जाने से मल्हारगढ़ क्षेत्र में पानी की कोई समस्या नहीं रहेगी। इसके साथ ही हर खेत तक आसानी से पानी पहुंचेगा। परियोजना के माध्यम से मल्हारगढ़ क्षेत्र में गांधी सागर से चंबल का पानी लाया जाएगा। 2008 से लगातार मध्य प्रदेश में विकास के काम हो रहे हैं। विकास कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने सड़क निर्माण ठेकेदार को भी कहा कि काम अच्छा तथा गुणवत्ता का करें। प्रदेश में कोई भी काम बाकी नहीं रहेंगे। सभी कार्य समय पर होंगे। आयुष्मान कार्ड योजना के माध्यम से प्रत्येक गरीब को इलाज के लिए 5 लाख रुपए की राहत दी जा रही। सभी कार्ड बनाए। किसान सम्मान निधि के माध्यम से केंद्र सरकार के द्वारा 6 हजार एवं राज्य सरकार के द्वारा 4 हजार प्रति वर्ष दिए जा रहे हैं। यह किसानों के लिए बड़ी राहत है। 24 घंटे बिजली प्रदान की जा रही है एवं तीर्थ दर्शन योजना फिर से शुरू करके वृद्ध माता-पिता को यात्राओं पर भेजा जा रहा है। उनको सम्मान मिल रहा है। सरकार ने प्रदेश की जनता को बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध करवाया। बच्चों को निशुल्क शिक्षा, विदेश में पढ़ने एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने पर स्कूल की फीस सरकार के द्वारा जमा की गई। नदी जोड़ो, सड़कों का जाल, किसान क्रेडिट कार्ड, मुफ्त राशन सरकार ने जनता का उपलब्ध कराया।
=======================
मन्दसौर। शताब्दियों बाद हूणों जैसे विधर्मियों को पराजित कर इस महान आध्यात्मिक, पुराणिक, पुरातात्विक, ऐतिहासिक दशपुर नगर की प्रतिष्ठा को जिसने कायम रखा। ऐसे इस नगरी के महान सम्राट यशोधर्मन की यादगार को चिरस्थायी रखने के लिये उनकी स्मृति में 4 नवम्बर 2022 से एक माह से जारी अधिक विभिन्न आकर्षक प्रेरक आयोजित कार्यक्रमों के साथ 8 दिसम्बर को मनाये जा रहे मंदसौर गौरव महोत्सव दिवस को तेलिया टैंक पर प्रतिष्ठापित महाराज यशोधर्मन की विराट आदमकद प्रतिमा को प्रदेश के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के कर कमलों से अनावरण होने जा रहा है। गौरवशाली यह दिवस मंदसौर नगर मंदसौर क्षेत्र ही नहीं सम्पूर्ण मालवा और म.प्र. के लिये अविस्मरणीय ऐतिहासिक यादगार महोत्सव दिवस के रूप में पहचाना जावेगा।
पतंजलि योग संगठन जिला प्रभारी योग गुरू बंशीलाल टांक ने इस दिवस को और अधिक यादगार बनाने के लिए समस्त नगरवासियों से अपील की है कि इस पुनीत गौरवशाली दिवस की संध्या को दीपोत्सव ज्योति पर्व दीपावली की तरह घर के सामने सुन्दर रंगोली सजाकर और घर के द्वार-मुंडेर आदि स्थानों पर विद्युत सज्जा के साथ दीपक अवश्य लगाये। ऐसा करने पर मंदसौर गौरव महोत्सव के इस परम पुनीत महोत्सव में सहभागी बनने पर हम स्वयं भी अपने आपको परम गौरवान्वित महसूस करेंगे
*समाज की पुरानी व्यवस्था तोड़ने से पहले नयी व्यवस्था की पूर्ण परिकल्पना होनी चाहिए* – माननीय जस्टिस श्री वी.एस.कोकजे (सेवानिवृत्त न्यायाधीश एवं पूर्व राज्यपाल, हिमाचल प्रदेश)
मंदसौर । शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय के नेक सेल एवं विश्व बैंक परियोजना के द्वारा “स्वातंत्र्योत्तर काल में सामाजिक परिवर्तन, समस्या व समाधान” विषय पर एक बौद्धिक व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें माननीय जस्टिस श्री वी.एस. कोकजे ने कहा कि देश में स्वतन्त्रता के पश्चात् आर्थिक एवं भौतिक प्रगति तो बहुत ज्यादा हुई है, किन्तु हमारे समाज में जो परिवर्त्तन हुए हैं उन्होंने कई नयी समस्याओं को जन्म दिया। समाज में बहुत सारे परिवर्त्तन विदेशी व्यवस्थाओं के आधार पर कर दिए गए, किन्तु इन परिवर्त्तनों के परिणाम सकारात्मक कम और नकारात्मक ज्यादा हुए । विशेष रूप से संयुक्त परिवारों का टूटना. एकाकी परिवारों का चलन, लिव इन रिलेशनशिप का प्रचलन अधिक हुआ। अतः समाज की पुरानी व्यवस्था तोड़ने से पहले नयी व्यवस्था की पूर्ण परिकल्पना होनी चाहिए । इस विषय पर युवा पीढ़ी के साथ तार्किक एवं सार्थक विमर्श हो तो सार्थक परिणाम आयेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि प्राचीन समाज में प्रत्येक व्यक्ति का कर्त्तव्य होता था, जिसे धर्म के नाम से सम्बोधित किया गया। जैसे पिता का धर्म, पुत्र का धर्म, परिवार के मुखिया का धर्म, राजा का धर्म इत्यादि। प्रत्येक व्यक्ति अपने कर्त्तव्यरूपी धर्म का पालन कर लें तो समाज की बहुत सारी समस्याओं का समाधान हो सकता है। उन्होंने कहा कि वर्त्तमान में प्रचलित अधिकारों की चर्चा समस्याओं को ज्यादा जन्म दे रही है।
महाविद्यालय की जनभागीदारी अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी एवं संस्था प्राचार्य डॉ.एल.एन. शर्मा द्वारा समस्त अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं शब्दसुमनों से स्वागत किया ।
इस अवसर पर विधायक श्री यशपाल जी सिसौदिया, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नानालाल जी अटोलिया, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी जी गुर्जर ने सम्बोधित किया ।
इस अवसर पर श्री कैलाश जी चावला, श्री बंशीलाल जी गुर्जर, श्री घनश्याम जी बटवाल, श्री ब्रजेश जोशी एवं नगर के अनेक गणमान्य नागरिक पत्रकार, न्यायाधीश, अधिवक्ता, प्राध्यापक एवं छात्र उपस्थित थे।
कार्यक्रम के आरम्भ में दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात् सरस्वती वन्दना स्नेहा बैरागी द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ.एस.पी. पंवार ने किया एवं आभार नेक प्रभारी डॉ. उषा अग्रवाल ने व्यक्त किया।
===============================
कलेक्टर ने फसल बीमा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मंदसौर 2 दिसंबर 22/ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत मौसम रबि 2022-23 की फसलों का बीमा किसान भाई 31 दिसंबर तक करा सकते हैं ऋणी व अऋणी कृषक संबंधित बैंकों में 31 दिसंबर तक अपनी फसल का बीमा करवा कर योजना में सम्मिलित हो सकते हैं इस संबंध में जिले के कृषकों में फसल बीमा के प्रति जागरूकता लाने व प्रचार-प्रसार के लिए कलेक्टर श्री गौतम सिंह द्वारा एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के प्रचार रथ को कलेक्टर कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर उप संचालक कृषि श्री आनंद कुमार बडोनिया अपर कलेक्टर श्री वर्मा एवं फसल बीमा के जिला प्रतिनिधि इंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत मौसम रबी 2022 के लिए अधिकृत पटवारी हल्का अंतर्गत किसानों की फसलों का बीमा करने के लिए बैंकों द्वारा प्रीमियम जमा किए जाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित है। बैंक द्वारा किसानों के लिए भारत सरकार का फसल बीमा पोर्टल पर बैंक द्वारा समय सीमा में प्रविष्टि किया जाना आवश्यक है । उप संचालक कृषि श्री बडोनीया ने बताया कि बोई गई फसलों की प्रतिकूल मौसम ,प्राकृतिक आपदाओं से क्षति की स्थिति में बीमित फसल के नुकसान होने पर और किसानों की आय जोखिम को कम करने के लिए सरकार द्वारा किसान हितेषी योजना फसल बीमा में अधिक से अधिक किसान जुड़े तथा अऋणि किसान बैंक, जन सेवा केंद्र तथा पोस्ट ऑफिस के माध्यम से निर्धारित तिथि तक फसल बीमा करा सकते हैं बीमा के लिये भू- ऋण अधिकार पुस्तिका/ b1 की छाया प्रति, बैंक खाते की पासबुक की छाया प्रति ,आधार कार्ड की छाया प्रति, पटवारी द्वारा जारी फसल बुवाई का प्रमाण पत्र एवं प्रीमियम राशि की आवश्यकता होगी।
=====================
द्वितीय सोपान स्काउट गाइड प्रशिक्षण एवं जांच शिविर का शुभारंभ
मन्दसौर। 2 दिसम्बर को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) मंदसौर में भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ मंदसौर की ओर से द्वितीय सोपान स्काउट गाइड प्रशिक्षण एवं जांच शिविर का शुभारंभ फ्लैग सेरेमनी से हुआ।
शिविर संचालक चंद्र सिंह गोराना और प्रशिक्षण मंडल सदस्य एम एल गौड़, मनोहर लाल शर्मा, मोहम्मद उमर शेख, सुखदेव बोरीवाल, कार्यालय प्रभारी सुरेश भावसार, जिला गाइड कमिश्नर सलमा शाह के सानिध्य में हुआ। आयोजन 2 से 6 दिसम्बर तक आयोजित इस शिविर में जिले के स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया जिसमें उमर शेख द्वारा बच्चों को विभिन्न स्काउट कलेपिग का प्रशिक्षण दिया गया। एम एल गौड़ द्वारा ईश प्रार्थना झंडा गीत स्काउट का आदर्श वाक्य स्काउटिंग में बायां हाथ क्यों मिलाया जाता है आदि की जानकारी विस्तार से स्काउट गाइड को दी गई। मनोहरलाल शर्मा द्वारा दो शिष्टाचार ध्वज गीत और सेल्यूट के बारे में स्काउट गाइड को जानकारी दी गई। सुश्री सलमा शाह द्वारा स्काउट इतिहास एवं गाइड के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई एवं ध्वज शिष्टाचार के बारे में जानकारी दीजिए। मनोहर लाल शर्मा द्वारा एक्टिविटी करवाई गई। उक्त कार्यक्रम में डॉ प्रदीप पंजाबी डाइट प्राचार्य प्रभारी, डॉ अलका अग्रवाल एवं श्रीयादे जोशी उपस्थित रहे। कार्यालय प्रभारी सुरेश कुमार भावसार द्वारा पंजीयन कार्य पूर्ण किया गया। उक्त जानकारी जिला प्रवक्ता मोहम्मद उमर शेख ने दी।
===========================
वित्त मंत्री श्री देवड़ा का भ्रमण कार्यक्रम
मंदसौर 2 दिसम्बर 22/ अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा ने बताया कि वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा 3 दिसंबर को प्रातः 11 बजे रठाना में रठाना में कुण्डीखेडा सड़क का भूमि पूजन, हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन का लोकापर्ण एवं आंगनवाड़ी भवन का लोकापर्ण करेंगे। दोपहर 2 बजे कमालपुरा में कमालपुरा से लच्छाखेड़ी सड़क का भूमिपूजन, आंगनवाड़ी भवन का भूमिपूजन करेंगे। दोपहर 2 बजे सेमलियाकाजी में सेमलियाकाजी से रिण्डा नई आबादी रोड का भूमि पूजन करेंगे। सायं 4 बजे सेमली में सेमली से उदपुरा रोड़ का भूमि पूजन करेंगे।
======================
मंत्री श्री डंग का भ्रमण कार्यक्रम
मंदसौर 2 दिसम्बर 22/ अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा ने बताया कि नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग 3 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे सुवासरा से प्रस्थान कर बर्डिया बरखेड़ा पहुंचेगे। प्रात: 10 बजे बर्डिया बरखेड़ा में रोड़ का भूमि पूजन, प्रात: 11.30 बजे खजूरी माण्डा में रोड का भूमि पूजन, दोपहर 12.30 बजे झलारा में रोड़ का भूमि पूजन, दोपहर 2 बजे खजूरी चंद्रावत में रोड का भूमि पूजन करेंगे। दोपहर 3 बजे नाहरगढ में भ्रमण करेंगे।
======================
खादी ग्रामोद्योग की प्रदर्शनी 14 दिसंबर तक
मंदसौर 2 दिसंबर 2022/ मध्य प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रभारी प्रबंधक ने बताया कि खादी ग्रामोद्योग की प्रदर्शनी कंबल केंद्र नई आबादी मंदसौर में 14 दिसंबर तक लगेगी । प्रदर्शनी में मध्य प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के कबीरा ब्रांड के उत्तम गुणवत्ता के खादी वस्त्र, सूती खादी, पोली खादी के जैकेट, कुर्ती, शर्ट एवं कश्मीरी उन से निर्मित कंबल, शाल के साथ ही विंध्यावैली के शुद्ध उत्पादों का विक्रय किया जावेगा । प्रदर्शनी प्रातः 11:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक रहेगी l
===================
जैविक हाट बाजार 14 दिसंबर को मंदसौर में होगा
मंदसौर 2 दिसंबर 22/ उप संचालक उद्यान मंदसौर द्वारा बताया गया कि संचालनालय उद्यानिकी की तथा खाद्य प्रसंस्करण भोपाल के निर्देशन में जिले में जैविक हाट बाजार आयोजित किया जा रहा है। जैविक हाट बाजार महाराणा प्रताप बस स्टैंड के पास 14 दिसंबर 2022 को आयोजित किया जाएगा। जिले में जैविक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जैविक खाद्य उत्पादन करने वाले कृषको तथा क्रेता विक्रेता सम्मेलन कार्यक्रम हेतु जैविक हाट बाजार का आयोजन किया जा रहा है। जैविक खेती करने वाले कृषक अपने-अपने जैविक उत्पादों विक्रय एवं प्रचार प्रसार हेतु आयोजित हाट बाजार में सादर आमंत्रित हैं । जैविक हाट बाजार के आयोजन के दौरान कृषकों को प्राकृतिक खेती जैविक खेती से संबंधित तकनीकी जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी जाएगी।
=====================
मध्यप्रदेश राज्य कौशल प्रतियोगिता के लिए पंजीयन 15 दिसम्बर तक करें
मंदसौर 2 दिसम्बर 22/ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मंदसौर के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि कुशल एवं हुनरबन्द युवाओ को चयनित एवं प्रोत्साहित करने के लिए मध्य प्रदेश राज्य कौशल प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के लिए विभिन्न कौशल के इच्छुक उम्मीदवार 15 दिसम्बर 2022 तक पंजीयन कर सकते है। इस प्रतियोगिता मे प्रतिभागी के लिए किसी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है। मध्यप्रदेश राज्य कौशल प्रतियोगिता के विजेताओ को क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता मे भाग लेने का मौका मिलेगा। इच्छुक प्रतिभागी वेबसाईट www.dsd.mp.gov.in एवं www.mpskills.gov.in पर पंजीयन करवा सकते है ।
============================
नगर गौरव दिवस के अंतर्गत दिव्यांगजनों को उपकरणों का वितरण 3 दिसम्बर को
मंदसौर 2 दिसम्बर 22/ नगर पालिका सीएमओ द्वारा बताया गया कि मंदसौर नगर गौरव दिवस पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रम के अंतर्गत 3 दिसम्बर 2022 को दिव्यांगजनों को उपकरणों का वितरण प्रात: 11 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन दिव्यांग पुनर्वास केंद्र मंदसौर में आयोजित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिये संयोजक अधिकारी श्री गर्मे उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग के मो. 9424905154 पर सम्पर्क कर सकते है।
========================
नगरीय निकायों के पेंशनरों की भी महंगाई राहत दरों में हुई वृद्धि
मंदसौर 2 दिसम्बर 22/ आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री भरत यादव ने जानकारी दी है कि प्रदेश की नगरीय स्थानीय निकायों के पेंशनरों और परिवार पेंशनरों को भी 1 अक्टूबर 2022 से छठे वेतनमान में मूल पेंशन पर 201 प्रतिशत और सातवें वेतनमान में 33 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत मिलेगी। गौरतलब है कि राज्य शासन द्वारा 30 नवंबर को पेंशनरों और परिवार पेंशनरों की महंगाई राहत दरों में वृद्धि के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
=========================
मतदाता सूची में नाम जोड़ने 3 एवं 4 दिसंबर को जिलों में लगेंगे विशेष शिविर
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को जारी किए निर्देश
मंदसौर 2 दिसम्बर 22/ प्रदेश में चल रहे मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 में 3 एवं 4 दिसंबर को सभी जिलों में विशेष शिविर लगाये जायेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनपुम राजन ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। विशेष शिविर बीएलओ अपने मतदान केंद्र अंतर्गत आने वाले घरों में जाएंगे और छूटे हुए पात्र व्यक्तियों से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन और परिवर्तन का आवेदन लेंगे। उल्लेखनीय है कि 9 नवंबर से प्रदेश में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य शुरू हुआ है। इसमें 8 दिसंबर तक नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन, परितर्वन के आवेदन लिए जाएंगे। प्राप्त आवेदनों का निराकरण 26 दिसंबर तक किया जाएगा। इसके बाद 5 जनवरी 2023 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। गत 9 नवंबर से शुरू हुए मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 में 30 नवंबर तक नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन, परिवर्तन के 15 लाख 62 हजार 916 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इसी अवधि में नाम जोड़ने के लिए फॉर्म-6 के 9 लाख 92 हजार 286, नाम हटाने के लिए फॉर्म-7 के 2 लाख 75 हजार 28 और नाम संशोधन, परिवर्तन के लिए फॉर्म-8 के 2 लाख 95 हजार 602 आवेदन मिल चुके हैं।
====================