भ्रष्टाचारमंदसौर जिलासीतामऊ

24 करोड़ की लागत से बनने वाली लारनी फंटे से खेताखेडा कयामपुर कचनारा सड़क बनने से पहले ही चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट

***********************

खेताखेडा (ईश्वर सुर्यवंशी) । जनता के टैक्स से वसूले हुए करोड़ों रुपए से सरकार जनहित के कार्य करती हैं सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में 24 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाली अनुमानित 32 किलोमीटर की बसई लारनी फंटे से खेताखेड़ा कयामपुर कचनारा सड़क निर्माण सन 2024 से पहले ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने लगी है। उक्त सड़क ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिला कलेक्टर एवं पीडब्ल्यूडी विभाग को उक्त सड़क निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच करना चाहिए।बहुचर्चित कचनारा कयामपुर खेताखेड़ा बसई फंटे की सड़क मार्ग अनेक धरना प्रदर्शनों के बाद स्वीकृत किया गया शासन द्वारा उक्त सड़क निर्माण के लिए 24 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत की गई सड़क निर्माण का कार्य में 2 वर्ष में पूरा किया जाना है सड़क ठेकेदार द्वारा बसई फंटे से खेताखेड़ा 8 लाइन ब्रिज तक डामरीकरण का कार्य किया गया लगभग 7 किलोमीटर के डामरीकरण कार्य में सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे घटिया निर्माण होने से नवनिर्मित डामरीकरण सड़क में दरारे चलना गिट्टी निकलना शुरू हो गई सड़क ठेकेदार द्वारा खेताखेडा 8 लाइन ब्रिज से बसई फंटे तक नवनिर्मित डामरीकरण कार्य में घटिया निर्माण को छुपाने के लिए सड़क कर्मचारियों द्वारा लीपापोती का कार्य करना शुरू कर दिया क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार किया जा रहा है घटिया निर्माण होने की वजह से सड़क जगह-जगह से निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही टूटना शुरू हो गई है जिला कलेक्टर एवं पीडब्ल्यूडी विभाग को सड़क की गुणवत्ता की जांच करना चाहिए ।

घटिया आरसीसी निर्माण – बसई लारनी फंटे से खेताखेड़ा कयामपुर कचनारा सड़क निर्माण मार्ग में आने वाले अनेक जगह बस स्टैंड के चौराहे पर आरसीसी सड़क निर्माण कार्य करना है ऐसे में सड़क ठेकेदार द्वारा रहीमगढ़ बस स्टैंड एवं खेताखेड़ा बस स्टैंड चौराहे पर गुणवत्ता विहीन आरसीसी सड़क निर्माण कार्य किया गया उक्त दोनों जगह घटिया आरसीसी निर्माण होने से आरसीसी सड़क से गिट्टी निकलना दरारें चलना शुरू हो गई सड़क ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण को दबाने के लिए रहीमगढ़ आरसीसी सड़क पर लीपापोती का कार्य भी किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}