जिओ कंपनी द्वारा मनरेगा अंतर्गत निर्माण सुदुर सड़क को क्षतिग्रस्त किया , सरपंच पर लगा फर्जी परमिशन देने का आरोप
********************”***************_________________________
सीतामऊ जनपद के ग्राम पंचायत महुवी का मामला
_________________________
प्रावधानो के तहत कार्यवाही होगी – सीईओ श्री शर्मा
_________________________
खेताखेड़ा (ईश्वर सूर्यवंशी)। शासन प्रशासन लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर ग्रामीणों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करता है लेकिन कमजोर सिस्टम की वजह से निर्माण कार्यों में लापरवाही होने से सरकार के करोड़ों रुपए भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते हैं मामला जिले के सीतामऊ जनपद के ग्राम पंचायत महुवी का है ग्राम पंचायत द्वारा विगत वर्षों में पंचायत के क्षेत्राधिकार में महात्मा गांधी मनरेगा योजना अंतर्गत ग्रामीणों की सुविधाओं के लिए सुदूर सड़क योजना से लगभग दो दो किलोमीटर की दो सड़कों का निर्माण किया था जिसे निजी कंपनी जिओ द्वारा 5G लाइन खुदाई के नाम पर जेसीबी मशीन से खोदकर क्षतिग्रस्त कर सडक को बर्बाद कर दिया वही वही दोनों सड़कें ग्राम पंचायत द्वारा अनुमानित 37 लाख रुपए की राशि खर्च कर निर्माण की थी ।
ग्राम पंचायत के सरपंच पर जिओ 5G लाइन खुदाई फर्जी परमिशन देने के आरोप लगे सीतामऊ जनपद सीईओ ने बताया कार्रवाई होगी
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत महुवी के गांव पारली से महुवि गांव तक लगभग 2 किलोमीटर की सुदूर सड़क का निर्माण विगत वर्षों में हुआ था जिसमें पंचायत द्वारा अनुमानित 15 लाख की राशि खर्च की थी वही ग्राम पंचायत के द्वारा खेताखेड़ा सीतामऊ सड़क मार्ग से महुवी बारद व महुवी गांव तक लगभग 2 किलोमीटर की सुदूर सड़क का निर्माण भी किया था जिसकी लागत पंचायत द्वारा अनुमानित 22 लाख रुपए की राशि खर्च की थी
वही दोनों ही सुदूर सड़कों को प्राइवेट कंपनी जिओ द्वारा 5जी नेटवर्क लाइन खुदाई के नाम पर खोदकर क्षतिग्रस्त कर सड़क को बर्बाद किया जिसकी वजह से ग्रामीणों को आम जनों को सड़क मार्ग पर चलने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है सुदूर सड़क क्षतिग्रस्त होने सड़क मार्ग पर एक्सीडेंट होने की संभावना बन चुकी है
उक्त मामले में सीतामऊ जनपद सीईओ निर्देशक शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत महुवी में सुदूर सड़क का निर्माण हुआ है ग्राम पंचायत के सरपंच को प्राइवेट कंपनी जिओ को लाइन खुदाई की परमिशन देने का अधिकार नहीं है पत्राचार व परमिशन का अधिकार ग्राम पंचायत सचिव के पास है ग्राम पंचायत सचिव ग्राम सभा के माध्यम से निर्माण कार्यों की परमिशन देते हैं सुदूर सड़क पर जिओ कंपनी द्वारा 5जी लाइन खुदाई प्रावधानीक नहीं है प्राइवेट कंपनी अपना हित चाहने के लिए शासन की संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा सकती सीतामऊ जनपद द्वारा टीम गठित कर मौके स्थिति पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त सुदूर सड़कों का मौका मुआयना किया जाएगा व प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी
सचिव कैलाश डपकरा ने बताया –
ग्राम पंचायत की और से जिओ कंपनी को परमिशन नहीं दी है जिओ कंपनी द्वारा सड़क को क्षतिग्रस्त किया है सरपंच सचिव के ट्रांसफर में लगा हुआ है
*******
साइट इंजीनियर ने बताया –
जिओ कंपनी के साइट इंजीनियर अतुल जोशी ने बताया कि ग्राम पंचायत महुवी में 5 जी नेटवर्क लाइन खुदाई का कार्य चल रहा है लाइन खुदाई के लिए ग्राम पंचायत के सरपंच पंकज देवड़ा से परमिशन ली है