मनोरंजनमंदसौरमध्यप्रदेश
सुवासरा और मंदसौर के 20 कलाकारों से अभिनीत फिल्म का आज होगा बड़े पर्दे पर प्रदर्शन

/////////////////////////////////
मध्यप्रदेश में फिल्माई गई ‘‘हॉरर वेबसाइट‘‘ करेगी धमाल

सुवासरा। श्री रामस्नेही फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले ‘‘हॉरर वेबसाइट’’ फिल्म का आज बड़े पर्दे पर प्रदर्शन होगा। इस फिल्म के निर्माता है महेश सोनी है और जिसे निर्देशित किया है रईस खान साहब ने।
मंदसौर अंचल के महेश सोनी और जलील खान जो पूर्व में कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।
इस फिल्म में मूर्तियों की तस्करी जिनके अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुत कीमत है को दर्शाया गया है। साथ पैसों के लालच में जब आत्मा कैसे डराती है दर्शकों को ये फिल्म डराएगी भी और मनोरंजन भी करेंगी।
एक घंटा 40 मिनट की हॉरर वेबसाइट मूवी जिसमें अंचल के सुवासरा और मंदसौर के 20 कलाकारों ने काम किया है। मुख्य रूप से रजा मुराद जी खलनायक के रूप में हैं उनकी आवाज़ का जादू दर्शकों पर खूब जमेगा, पर्ल शुक्ला ,शीन खान। दो गीत है इसमें टाइटल सॉन्ग है। म्यूजिक दिया है धीरज सेन शंभू सिंह ने। कैमरामैन लाली शेरगिल व लवेश सोनी है।
फिल्म की शूटिंग सीतामऊ मंदसौर शिवना पुल धर्मराजेश्वर, गागरोन का किला ,मध्य प्रदेश की पहाड़ियों में हुई है।
यह फिल्म स्काई सिनेप्लेक्स में 5 जिलों में एक साथ आज 5 जनवरी को रिलीज होगी। 12 से 3 के समय में एक शो प्रतिदिन दिखाया जायेगा। पूरी टीम ने दर्शकों से अपील की है कि इस मूवी को देखें सराहें और अंचल के कलाकारों का उत्साहवर्धन करें।

सुवासरा। श्री रामस्नेही फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले ‘‘हॉरर वेबसाइट’’ फिल्म का आज बड़े पर्दे पर प्रदर्शन होगा। इस फिल्म के निर्माता है महेश सोनी है और जिसे निर्देशित किया है रईस खान साहब ने।
मंदसौर अंचल के महेश सोनी और जलील खान जो पूर्व में कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।
इस फिल्म में मूर्तियों की तस्करी जिनके अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुत कीमत है को दर्शाया गया है। साथ पैसों के लालच में जब आत्मा कैसे डराती है दर्शकों को ये फिल्म डराएगी भी और मनोरंजन भी करेंगी।
एक घंटा 40 मिनट की हॉरर वेबसाइट मूवी जिसमें अंचल के सुवासरा और मंदसौर के 20 कलाकारों ने काम किया है। मुख्य रूप से रजा मुराद जी खलनायक के रूप में हैं उनकी आवाज़ का जादू दर्शकों पर खूब जमेगा, पर्ल शुक्ला ,शीन खान। दो गीत है इसमें टाइटल सॉन्ग है। म्यूजिक दिया है धीरज सेन शंभू सिंह ने। कैमरामैन लाली शेरगिल व लवेश सोनी है।
फिल्म की शूटिंग सीतामऊ मंदसौर शिवना पुल धर्मराजेश्वर, गागरोन का किला ,मध्य प्रदेश की पहाड़ियों में हुई है।
यह फिल्म स्काई सिनेप्लेक्स में 5 जिलों में एक साथ आज 5 जनवरी को रिलीज होगी। 12 से 3 के समय में एक शो प्रतिदिन दिखाया जायेगा। पूरी टीम ने दर्शकों से अपील की है कि इस मूवी को देखें सराहें और अंचल के कलाकारों का उत्साहवर्धन करें।