बजट 2023 के लिए दिव्यांगजन व अन्य वर्गों के लिए भेजे सुझाव दिव्यांग पार्षद संजीव वर्मा ने

संस्कार दर्शन न्यूज,अमित अग्रवाल झालावाड़: राजस्थान मुख्यमंत्री गहलोत सरकार की अनुपम पहल पर कांग्रेस सरकार के कार्यो में और अधिक उत्कृष्टता लाने के लिए युवाओ से बजट 2023 के सुझाव मांगे जा रहे है। इसी क्रम में झालावाड़ के मनोनीत दिव्यांग पार्षद संजीव वर्मा ने दिव्यांगजन सहित अन्य वर्गों के लिए भी मुख्य सुझाव भेजे है। जिसमे दिव्यांगजन की पेंशन डेढ़ हजार की जाए, ठेकाकर्मियों की आय न्यूनतम दस हजार की जाए, पाँच वर्षों से अधिक समय से कार्यरत ठेकाकर्मियों को संविदाकर्मियों के समान वेतन, अन्य लाभ देने, दिव्यांगजन के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण निःशुल्क रखा जाने, इनके वाहन को टॉल टेक्स मुक्त रखे, निविदा एवं संविदा नोकरियो में दिव्यांगजन एवं महिलाओं को प्राथमिकता देने, इनके लिए प्रत्येक जिले में आईटीआई कॉलेज स्थापित हो ताकि ये आत्मनिर्भर बने, दिव्यांग एवं अन्य मनोनित पार्षदों को भी कार्य बजट दिया जाए। उनकी सक्रियता को देखते हुए प्रोमोशन भी किया जाएं। इनको मिलने वाले सभी ऋण में सहजता और तरलता हो ताकि योजनाओं का लाभ ले सके, सौ प्रतिशत दिव्यांगता वालो को पेंशन के अलावा मिलने वाली सहायता राशि दो हजार की जाए। दिव्यांग किसान को निःशुल्क बिजली कनेक्शन दिया जाए। संजीव वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री इन बिन्दुओ को बजट में शामिल करते हैं तो प्रदेश का दिव्यांग खुशहाल होगा।