
चौमहला /झालावाड़
अभिभाषक संघ ने उपखंड कार्यालय में न्यायिक कार्यों का किया बहिष्कार
जिले उपखंड गंगधार न्यायालय में हो रही अव्यवस्थाओं को लेकर अभिभाषक परिषद चोमेला की ओर से सोमवार को भी कार्य का बहिष्कार जारी रहा
अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उपखंड न्यायालय में सप्ताह में तीन दिन सोमवार मंगलवार बुधवार को सुनवाई की जाती है कार्यालय पर अव्यवस्था व्याप्त है उन्होंने व्यवस्थाओं व भ्रष्टाचार के आरोप लगाए बताया कि इस प्रकार की कार्यशैली से वकीलों में असंतोष है गत बुधवार को कार्य का बहिष्कार कर एक बैठक कर कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया था, ज्ञापन में कार्यालय में चल रही गतिविधियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उपखंड न्यायालय के न्यायिक कार्य का स्थगन व बहिष्कार करने की जानकारी दी गई थी, ज्ञापन में बाहरी लोगों के हस्तक्षेप व दस्तावेज नहीं मिलने से गोपनीयता भंग होने के आरोप लगाए गए , अभिभा शक परिषद ने सोमवार को फिर से एक बैठक की , जिसमें प्रस्ताव लिया गया कि जब तक उपखंड अधिकारी को नहीं हटाया जाता तब तक वकीलों का उपखंड न्यायालय में कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा।
======
“वकीलों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा ,शीघ्र ही समाधान कर कोर्ट कार्य सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा
-छत्रपाल चौधरी, उपखंड अधिकारी गंगधार
“हमने मुख्यमंत्री राजस्थान रेवेन्यू बोर्ड कलेक्टर को ज्ञापन भेजे हैं हमारे समस्याओं का समाधान जब तक नहीं होता न्यायिक कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा
भूपेंद्र सिंह अध्यक्ष सिंह ,अभिभाषक संघ चौमहला