भाजपा युवा मोर्चा दलोदा द्वारा राहुल गांधी का पुतला दहन किया

मन्दसौर :- दलोदा के प्रगति चौराहे पर प्रदेश एवं जिला नेतृत्व के निर्देशानुसार राहुल गांधी के “जो अपने आप को हिन्दू कहते है वो हिंसा करते है वाले बयान को लेकर हिन्दू समाज आक्रोशित है, इस विषय को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा दलौदा मंडल द्वारा मंगलवार दोपहर 2 बजे राहुल गांधी का पुतला दहन कर राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विकास सुराणा, जिला पंचायत सदस्य विजय मेहता, हेमंत धनोतिया, सौरभ राठी, सुमित सेन, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री द्वय हरिनारायण शर्मा, कार्तिक पाटीदार, कैलाश जैन ,विनोद धनोतिया, अजय शर्मा,देवीलाल धनगर, प्रदीप ठन्ना, नागूलाल खारोल, सरपंच प्रतिनिधि अनिल कैथवास,निहालचंद पंवार, दिनेश पंवार, अजय रातड़िया, राकेश जैन राका,जगदीश शर्मा (देहरी), मुकेश सोनी, निखिल भंडारी,विशाल राठौर, हार्दिक जैन,दीपक सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता व आम जन उपस्थित रहे । सुरक्षा व एहतियात की तौर पर दलोदा थाना पुलिस बल उपस्थित रहा।