नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा को पोरवाल समाज ने सौंपा ज्ञापन

********************
नीमच नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गोरव चोपड़ा को आज पोरवाल समाज समिति नीमच के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य भेंट कर पोरवाल समाज की प्रस्तावित भूमि आवंटन को लेकर एक ज्ञापन प्रस्तुत किया गया
पोरवाल समाज समिति के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन में उल्लेख ने किया कि 1998 में तत्कालीन परिषद द्वारा 14 /4 विकास नगर झूलेलाल मंदिर के पास में 8400 स्क्वायर फीट भूखंड आवंटन को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया था जिसको लेकर भोपाल से प्रक्रिया में चल रही है
पोरवाल समाज ने नगरपालिका से मांग की है कि आवंटन नहीं हो जब तक पोरवाल समाज द्वारा नगर पालिका परिषद से पोरवाल मांगलिक भवन एवं छात्रावास हेतु प्रस्ताव पारित किया है
नगरपालिका स्वयं अपने आतिपतय में लेकर उस पर बाउंड्री वाल का निर्माण करें ताकि उस पर अन्य किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं किया जा सके इसको लेकर आज पोरवाल समाज समिति नीमच ने नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा
विगत दिनों एक प्रतिनिधिमंडल ने भोपाल में नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह जी से मुलाकात कर उक्त आवंटन प्रक्रिया को लेकर अवगत कराया है
इस अवसर पर अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के संरक्षक बंसीलाल धनोतियाअखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद पोरवाल अखिल भारतीय पोरवाल महासभा जिला अध्यक्ष प्रकाश मंडवारिया पोरवाल समाज नीमच अध्यक्ष कैलाश मुजावदिया सचिव महेश मांगलिया विशेष रूप से उपस्थित थे