छोटी काशी कि पावन धरा से समरसता संकल्प कावड़ यात्रा में भोले की भक्ति में मग्न हुए भक्त

सीतामऊ। नगर में श्रावण माह के दूसरे सोमवार को सर्व हिंदू समाज एवं समरसता संकल्प मंच के तत्वाधान में विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई ।कावड़ यात्रा में सीतामऊ नगर के साथ साथ निकटवर्ती गांवों से भी माताएं बहने भक्त सम्मिलित हुए। कावड़ यात्रा प्रातः 9.30 बजे मोड़ी माताजी मंदिर परिसर से प्रारंभ हुई कावड़ यात्रा जैसे जैसे आगे बढ़ती है वैसे वैसे बड़ी संख्या में श्रद्धालु कावड़ यात्रा में शामिल होते गए।कावड़ यात्रा में माताओं बहनों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज करवाई एवं भोले बाबा के भजनों पर नृत्य भी किया।समरसता संकल्प मंच के तत्वाधान में निकली इस कावड़ यात्रा का पूरे नगर में कई जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत सत्कार हुआ।भोले बाबा की जय जयकार के नारों के साथ सैंकड़ों कावड़ियों का जत्था गणपति चौक, आजाद चौक, राजवाड़ा चौक, लदूना चौराहा होते हुए कोटेश्वर महादेव पहुंचा। जहां कावड़ के जल से भगवान कोटेश्वर महादेव का अभिषेक किया गया।
कावड़ यात्रा का शुभारंभ में विधायक हरदीप सिंह डंग, लालसिंह देवड़ा, नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला, उपाध्यक्ष सुमित रावत, जिला योजना समिति सदस्य अनिल पांडेय,पूरण दास बैरागी, नपं सभापति राधा सोनी, जितेंद्र सिंह तोमर, अंकित पटवा संपादक लक्ष्मीनारायण मांदलिया राजेंद्र राठौड़ विजय गिरोठिया सुरेश गुप्ता पर्व मराठा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालूगण सम्मिलित हुए
विभिन्न समाजों के बैनर तले कावड़ यात्रा का स्वागत हुआ साथ ही नगर वासियों ने अपने अपने घरों के बाहर खड़े होकर कावड़ यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।कावड़ यात्रा का आजाद चौक सेवा समिति, भूतपूर्व सैनिक संगठन, हरदीप सिंह डंग मित्रमंडल, कहार भोई समाज, विनय जांगिड़ मित्रमंडल, भाजपा मंडल सीतामऊ, नगर परिषद सीतामऊ आदि कई संस्थाओं ने स्वागत किया साथ ही राधा बावड़ी समिति द्वारा साबूदाना खिचड़ी वितरण भी किया गया।आयोजन समिति द्वारा सभी श्रद्धालुओं को कोटेश्वर महादेव से वापसी हेतु वाहन की व्यवस्था भी की गई।