महाकाल मुक्तिधाम समिति सीतामऊ द्वारा सेवकों का किया सम्मान

——————————————
सीतामऊ। समाज में समानता का भाव हर व्यक्ति का त्योहार आंनद मय हो तथा जीवन खुशहाल बनें इसके लिए समाज के हर व्यक्ति को अपनों से जो आर्थिक रूप से कमजोर हो उसके मदद के लिए आगे आना धर्म है। ऐसा कहा जाता है कि जो खुलें मन से समाज के आशान्वित दिन दुखियों कि सेवा के लिए आगे कदम बढ़ातें, भगवान उनकी और कदम बढ़ातें है और जीवन के संकटों को दूर करते हैं। इसी भाव को लेकर महाकाल मुक्तिधाम समिति द्वारा सेवकों का सम्मान समारोह का आयोजन महाकाल मुक्तिधाम परिसर में श्री अशोक जैन (विवेकानंद) के मुख्य अतिथि में आयोजित किया गया इस अवसर पर सेवक श्री मुन्नालाल टेलर श्री किरण मल चैनाल तेजराम कहार को मुख्य अतिथि श्री अशोक जैन समिति के अध्यक्ष श्री मुकेश चौरड़िया उपाध्यक्ष श्री अंशुल कोठारी संरक्षक श्री हेमंत जैन श्री अरुण जैन सचिव श्री संजय चौहान महामंत्री श्री लक्ष्मी नारायण मांदलिया सह सचिव श्री प्रदीप चौरड़िया मितांशु सोनी चिंटु पेंटर आदि के द्वारा ड्रेस कपड़े मिठाई एवं सहयोग राशि तथा महाकाल का दुपट्टा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।