मंदसौरमंदसौर जिला

दशपुर इनरव्हील ने खिलचीपुरा में सेवा प्रकल्प आयोजित किये

 

मन्दसौर। दशपुर इनरव्हील क्लब मंदसौर द्वारा गोद लिये गांव खिलचीपुरा ग्राम पंचायत में अनेक सेवा प्रकल्प आयोजित किये गये। क्लब द्वारा निःशुल्क दंत रोग चिकित्सा शिविर, कैंसर जागरूकता सेमिनार, अखबार से पैपर बैग बनाना, जेस्ट फॉर जीरो वेस्ट कैम्प आयोजित किया।
निःशुल्क दंत रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जरूरतमंद व गरीब बच्चों का डॉ. निहारिका जैन ने डेंटल चेकअप किया एवं उचित परामर्श दिया। इस दौरान क्लब द्वारा बच्चों को टूथब्रश और टूथपेस्ट भी वितरित किये गये।
साथ ही खिलचीपुरा ग्राम पंचायत की महिलाओं के लिए क्लब कार्यकारिणी सदस्य राखी परवाल द्वारा कैंसर जागरूकता सेमिनार भी आयोजित किया। जिसमें महिलाओं को कैंसर से बचाव हेतु अपनाई जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया। इस दौरान क्लब ने फल भी वितरित किये।
इस दौरान खिलचीपुरा पूर्व अध्यक्ष रीना पोरवाल द्वारा गांव की महिलाओं को पुराने अखबार से पेपर बैग बनाना सिखाया गया। साथ में घर में बिना खर्च के गोंद बनाना भी सिखाया गया
क्लब अध्यक्ष श्वेता पोरवाल द्वारा स्कूल के कुछ बच्चों को इस वर्ष की थीम जेस्ट फॉर जीरो वेस्ट कैम्प के लिए प्रोत्साहित किया। श्रीमती पोरवाल ने घर के किचन से निकलने वाली सब्जियों के बेकार बीज से बिना किसी खर्च के घर पर किचन गार्डन कैसे बनाया जाए इसकी जानकारी दी। साथ में घर के किचन से निकलने वाले कचरे को खाद के रूप में कैसे इस्तेमाल किया जाए वो भी बताया गया।
इस अवसर पर क्लब की अनेक सदस्याएं, महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे। आभार क्लब सचिव पीनल जैन ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}