
शासकीय महाविद्यालय ताल की टीम ने हायर सेकंडरी स्कूल में जाकर कॉलेज चलो अभियान का किया प्रचार-प्रसार
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग, भोपाल के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय ताल के प्राचार्य प्रोफेसर राजेश मईड़ा के द्वारा गठित कॉलेज चलो अभियान समिति के नोडल अधिकारी वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर भारत सिंह मईड़ा, सहायक रघुवीर सिंह राणा, सदस्य जावेद अहमद रैशी, रंगलाल गेहलोत की टीम ने शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों से रूबरू होकर कॉलेज चलो अभियान का सघन प्रचार प्रसार किया l शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल के प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा के स्वागत एवं सहयोग से सर्वप्रथम कॉलेज चलो अभियान के बहुउद्देशीय बिंदुओं को प्रोफेसर भारत सिंह मईड़ा ने विद्यार्थियों को समझाइश दी और और कॉलेज में शत प्रतिशत प्रवेश लेने हेतु विद्यार्थियों से आग्रह कर प्रेरित किया l वही प्रोफेसर राजेश मईड़ा ने शासन की समस्त योजनाओं और महाविद्यालय से होने वाले लाभों से विद्यार्थियों को अवगत कराया l स्कुल स्टॉफ एवं समस्त उपस्थितों का आभार रघुवीर सिंह राणा ने व्यक्त किया l
इस अवसर पर समिति सदस्य जावेद एहमद रैशी एवं स्टॉफ सहयोगी रंगलाल सहित बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय ताल का पूरा शिक्षक-छात्र परिवार उपस्थित रहा l