जनपद पंचायत मल्हारगढ की बैठक का सदस्यो ने किया बहिष्कार

=================
मनमानी तरीके से जनपद निधि वितरण को लेकर जनपद सदस्य हुए आक्रोशित
टकरावद (पंकज जैन)
मल्हारगढ़ जनपद पंचायत की 8 भाजपा व 8 कांग्रेस के सदस्यो ने किया बैठक का बहिष्कार पुर्व मे भी भाजपा समर्थित नगर परिषद मल्हारगढ मे सदस्यो द्वारा बेठ्क का बहिष्कार किया गया गया था व आज फिर भाजपा समर्थित जनपद पंचायत मल्हारगढ मे सदस्यो ने बेठक का बहिष्कार किया जिससे लगता की कर्मचारी जनप्रतिनिधियो की सुनते नही हे जो पार्टी के लिये अच्छे संकेत नही हे बेलगाम कर्मचारियो पर अंकुश लगाना जरुरी हे मल्हारगढ़ जनपद व वहा की पंचायतो तो कर्मचारी खुद राजनिती करने लगे हे जब चाहे जहा पोस्टिंग करवा ले जनप्रतीनिधियो की सुनने की जरुरत नही समझते हैं जानकारी चर्चाओं के अनुसार मल्हारगढ जनपद मे 8-10 पंचायतें हैं जहा रोज ताले खुलते बाकी जगह तो जनता भगवान भरोसे जबाबदार कभी निरिक्षण करे तो पता चले की जनता का काम हो रहा या नही वही जनपद निधि वितरण को लेकर की गई मनमानी का भी सदस्यो ने खुल कर विरोध जताया ।