पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिकों ने दुपट्टा व फुल माला से स्वागत कर अपने साथीयों का मनाया जन्म दिवस

***********——–“***************
सुवासरा। पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक महासंघ ईकाई सुवासरा की मासिक बैठक व सितम्बर माह में जन्मे साथियों का जन्मदिन मनाया गया। बैठक एवं जन्मोत्सव समारोह का आयोजन दस दिवसीय विघ्नहर्ता मंगल कर्ता गणपति जी के जन्मोत्सव पर स्थापित गणेश जी कि पुजा अर्चना कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सर्व श्री बी एल धनोतिया , श्री प्रकाश चन्द्र देवड़ा , श्री नानूराम कारपेंटर , श्री युगल किशोर पाठक , श्री रामचंद्र राठोर,श्रीमती प्रेमा अय्यर, श्री दशरथ नंदन पांडे का जन्मदिन के अवसर पर उपस्थित सभी पेंशनर गणों ने फुल माला और दुपट्टा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया और सभी को हार्दिक शुभकामनाएं स्वस्थ्य और प्रसन्न रहें दिर्घायु होंने कि मंगल कामनाएं की।
जन्मदिन के यादगार पलों में बगीचे में झुला झुलनें के साथ ही “प्रकृति हमारी है हम प्रकृति के है” अंतर्गत केवड़ा व हरसिंगार के पौधे भेंट किए व श्री राजेन्द्र पाण्डेय, श्री बंशीलाल परमार श्री मनोहर लाल ओझा श्री राधेश्याम कुमावत के गणेश मन्दिर दर्शन कर राष्ट्रीय वृक्ष बरगद का रोपण किया गया।