
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जडवासा
परवलिया में डबल डेकर बस असंतुलित होकर मकान में घुसी एक महिला बस के ड्राइवर क्लीनर कंडक्टर घायल हो गए
ढोढर। रतलाम जिले के ग्राम परवलिया फोरलेन स्थित बाछड़ा डेरा में सुबह करीब 5:00 के बीच डबल डेकर बस अन बैलेंस होकर एक मकान में घुसी महिला घायल बस कमी सहित तीन व्यक्ति घायल सभी को जावरा सिविल अस्पताल ले जाया गया बस ड्राइवर के हालत गंभीर होने से उन्हें रतलाम रेफर किया गया परवलिया नितेश चौहान ने मीडिया को दुर्घटना की तुरंत सूचना दी एवं रिंगनोद पुलिस थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी ढोढर के ग्राम परवलिया पर फोर-लेन बाछड़ा डेरा पर हादसा हुआ घायल बस कंडक्टर ने टोल एंबुलेंस कर्मी वीरेंद्र गोस्वामी को बताया कि जयपुर से हैदराबाद डबल डेकर बस हैदराबाद जा रही थी तभी स्पीड ब्रेकर पर बस के आगे जा रहे सीमेंट से भरा ट्राला में से सीमेंट की बोरियां रोड पर गिरी पीछे आ रही बस बोरियों से असंतुलित होकर बाछड़ा डेरा मंदिर को तोड़ते हुए एक घर में घुसी ग्राम के पूर्व सरपंच प्रकाश सोलंकी ने बताया बस अंबे माता जी के स्थान को तोड़ते हुए घर में घुसी जहां लैट्रिन बाथरूम को तोड़ दिया बाथरूम में नहा रही एक महिला घायल हुई एंबुलेंस टोल कर्मी ने बताया कि महिला और बस के ड्राइवर क्लीनर और कंडक्टर को शिविर अस्पताल जावरा ले जाया गया वही बस में सवार यात्री सुरक्षित। वही ग्राम परवलिया के नितेश चौहान ने बताया कि घर के आगे मिट्टी के ढेर से पूरा परिवार बच गया हैं यहां पर रेलिंग की मांग कर रहे हैं रहवासी