क्रिकेट टूर्नामेंट में बेलारी टीम रोमांचक मुकाबले मे 5 रन से हार गई, टीम पायाखेड़ी ने 21000 का प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया

क्रिकेट टूर्नामेंट में बेलारी टीम रोमांचक मुकाबले मे 5 रन से हार गई, टीम पायाखेड़ी ने 21000 का प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया
कयामपुर।डांगी क्रिकेट क्लब बोलिया के तत्वाधान मे लगातार 25 वें वर्ष क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। जिसमे 64 आधार टीमों का आयोजन किया गया जिसके फाइनल मे बेलारी और पायाखेड़ी के बिच मुकाबला हुआ जिसमे पायाखेड़ी ने टॉस जीतकर पेले बलेबाजी करते हुए 10 ओवर मे 87 रन बनाये जिसका पीछा करते हुए बेलारी एक रोमांचक मुकाबले मे 5 रन से हार गई और टीम पायाखेड़ी ने विजय हासिल करी टीम पायाखेड़ी को प्रथम पुरुस्कार 21000 और बेलारी को द्वितीय पुरुस्कार 11000 कि राशि दी गई टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि श्री भोपालसिंह मंडलोई (मार्केटिंग सोसाइटी अध्यक्ष क़यामपुर ) संजय मंडलोई (जनपद सदस्य कयामपुर ) प्रसून मंडलोई भारत डांगी (पूर्व मण्डल अध्यक्ष क़यामपुर ) डॉ मुकेश डांगी राजू सरपंच अर्जुन सरपंच और बोलिया टीम के खिलाडी पप्पुलाल डांगी श्याम डांगी ईश्वरलाल डांगी लालसिंह डांगी राकेश डांगी शिव डांगी और हजारों कि तादात मे दर्शक उपस्रथित रहें ।कार्यक्रम का आभार श्याम डांगी ने माना ।