लोध में रामपाल के समर्थकों द्वारा सनातन धर्म के खिलाफ प्रचार करने पर विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

लोध में रामपाल के समर्थकों द्वारा सनातन धर्म के खिलाफ प्रचार करने पर विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
डिगांव/ मंदसौर । मंदसौर तहसील के ग्राम लोध में रामपाल के समर्थकों द्वारा पुस्तकें वितरण कर हिंदू सनातन धर्म के खिलाफ प्रचार किया जा रहा था।जिसका गांव लोध के बजरंगदल के कार्यकर्ताओं , ग्रामीण जनों और विहिप बजरंगदल के पदाधिकारीयों ने विरोध किया और गांव से बाहर निकाला।विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि ये लोग गांव में प्रचार प्रसार करने आए थे और ग्रामीण जनों को हिंदू धर्म के प्रति भ्रमित कर रहे थे और पुस्तके बाट रहे थे और घरों में जबरदस्ती घुस के पुस्तके बाट रहे थे ।
इस दौरान बजरंगदल जिला सहसंयोजक शंकर शर्मा, बाजरंगदल जिला विद्यार्थी प्रमुख गोपाल कुमावत टांक बजरंगदल प्रखंड संयोजक दशरथ गुर्जर प्राचार्य सुंदरलाल विश्वकर्मा , मनोहर परिहार, बजरंगदल कार्यकर्ता सीताराम सूर्यवंशी , सुनील चौधरी, ललित धनगर सरपंच , महेश धनगर, सुनील राव , अनिल धनगर , जगदीश धनगर , अभिषेक सेठिया, पवन सेन महेश चौधरी, अंकित कुमावत, राजू धनगर लोध के अन्य कार्यकर्ताओं ने सनातन हिन्दू धर्म विरोधी रामपाल के समर्थकों का विरोध किया ।
कार्यकर्ताओं ने सभी सनातन बंधुओं से अनुरोध किया है कि रामपाल समर्थक सहित जो भी लोग सनातन धर्म के खिलाफ प्रचार करें ये लोग घुसे तो आप सक्रिय कार्यकर्ता नागरिकों की जिम्मेदारी है ऐसे लोगो को गांव में आने नहीं दे।



