रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्यप्रदेश 09 फरवरी 2023 गुरुवार

.=====================

रतलाम जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को पौने छह करोड रुपए से ज्यादा के निर्माण कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन किया गया

71 ग्रामों में पहुंची विकास यात्रा

रतलाम 09 फरवरी 2023/रतलाम जिले में गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्रों में विकास यात्राओं के दौरान 5 करोड़ 87 लाख रुपए लागत के 65 निर्माण कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन किया गया।

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि जिले में गुरुवार को जनपद आलोट के 21 गांव में विकास यात्राएं निकाली गई। आलोट में 97 लाख 36 हजार रुपए लागत के 14 निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा 4 लाख 71 हजार रुपए लागत के दो निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इसी तरह बाजना में 15 ग्रामों में विकास यात्रा में पहुंची। बाजना में 18 लाख 89 हजार रुपए लागत के एक निर्माण कार्य का लोकार्पण तथा 126 लाख रुपए लागत के दो कार्यों का भूमिपूजन किया गया। जावरा जनपद पंचायत में 7 गांवों में यात्रा पहुंची। जावरा में 13 लाख 44 हजार रूपए लागत के 5 निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा 24 लाख 35 हजार रुपए लागत के 5 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

जिले की जनपद पंचायत पिपलोदा में 7 गांवो में विकास यात्रा पहुंची। गुरुवार को पिपलोदा में 82 लाख रुपए लागत के 16 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया। वही 147 लाख रुपए लागत के 6 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। जनपद पंचायत रतलाम क्षेत्र के 11 गांव में यात्रा पहुंची। 6 लोकार्पण हुए जिनकी लागत 37 लाख रूपए है। 4 कार्यों का भूमिपूजन हुआ जिनकी लागत 15 लाख 34 हजार रूपए है। सैलाना जनपद पंचायत क्षेत्रों में गुरुवार को 10 गांव में यात्रा पहुंची। 7 लाख 80 हजार रुपए लागत से एक निर्माण कार्य का एक लोकार्पण हुआ, वही 12 लॉख 55 हजार रुपए लागत के 3 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

================

जिले के 71 गांवों में पहुंची विकास यात्रा

नगरीय क्षेत्रों के 16 वार्डों में विकास यात्रा आयोजित हुई

रतलाम 09 फरवरी 2023/ विधानसभा रतलाम शहर में विधायक श्री चैतन्य कश्यप, विधानसभा क्षेत्र जावरा में विधायक श्री राजेंद्र पांडे, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रुकमणी हेमराज हाड़ा, सैलाना विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, आलोट विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक श्री जितेंद्र गहलोत, रतलाम विधानसभा क्षेत्र में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल विकास यात्रा में सम्मिलित हुए।

· जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास यात्राओं के दौरान 257.48 लाख रूपए लागत के 43 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया।ग्रामीण क्षेत्रों में 330.28 लाख रूपए लागत के 22 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

· रतलाम शहर में 69 लाख रुपए लागत के पांच निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

· विकास यात्राओं के दौरान नगरीय निकायों में 2338 आवेदन प्राप्त हुए इनमें से 2241 आवेदन स्वीकृत किए गए।

============

शहर के विभिन्न वार्डों में निकाली गई विकास यात्रा

विधायक श्री काश्यप ने किया 94 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

गांधीनगर में बनेगा संजीवनी क्लीनिक

रतलाम 09 फरवरी 2023/ शहर के विभिन्न वार्डों में विकास यात्रा विधायक श्री चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में निकाली गई। इस दौरान विधायक श्री काश्यप ने 94 लाख 48 हजार रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर महापौर श्री प्रहलाद पटेल, श्री राजेन्द्रसिंह लूनेरा, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट, श्री विकास सोलंकी आदि उपस्थित थे I

विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री काश्यप ने वार्ड क्रमांक 1 गांधी नगर में 25 लाख की लागत से निर्मित होने वाले संजीवनी क्लीनिक, वार्ड क्रमांक 3 जवाहर नगर हाऊसिंग बोर्ड के सामने 19.49 लाख की लागत से निर्मित होने वाले सीसी रोड, पीसीसी ब्लाक, वार्ड क्रमांक 4 इन्द्रानगर सांई मंदिर के समीप 40.59 लाख की लागत से निर्मित होने वाले सीसी रोड, पीसीसी ब्लाक नाली, वार्ड क्रमांक 13 सिद्धेश्वर वाटिका सखवाल नगर में 4.65 लाख की लागत से निर्मित होनेन वाले सीसी रोड व नाली निर्माण तथा वार्ड क्रमांक 1 गांधी नगर में 25 लाख की लागत से निर्मित होने वाले संजीवनी क्लीनिक का भूमिपूजन किया।

श्री काश्यप ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश भर में विकास यात्राएं आयोजित की जा रही हैं। विकास यात्रा के माध्यम से लोगों को शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए हितग्राहियों को हित लाभ भी वितरित किए जा रहे हैं। आपने कहा कि विकास यात्राएं निश्चित रुप से शहर मे आए सकारात्मक बदलाव को दर्शा रही है।

=====.=========

 बाजना जनपद पंचायत में विकास यात्रा के दौरान 126 लाख रुपए की दो नल जल योजनाओं का शिलान्यास किया गया

रतलाम 09 फरवरी 2023/ विकास यात्राओं के दौरान जिले में विकास की भरपूर सौगात मिल रही है। 9 फरवरी को भी जिले की प्रत्येक जनपद पंचायत में करोड़ों रुपए लागत के निर्माण कार्यों के लोकार्पण, शिलान्यास किए गए। आदिवासी बाहुल्य बाजना में इस दौरान 126 लाख रूपए की दो नल जल योजनाओं का भूमिपूजन किया गया।

बाजना के झरनिया पंचायत के ग्राम कागली खोरामें 77 लाख 55 हजार रुपए तथा झरनिया में 48 लाख 55 हजार रूपए लागत की नल जल योजना का शिलान्यास किया गया। जनपद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री अल्फिया खान ने बताया कि बाजना क्षेत्र में ग्राम पंचायत चंद्रगढ़ झोली के ग्राम नालपाड़ा में 18 लाख 89 हजार रुपए लागत से बने अमृत सरोवर तालाब निर्माण का लोकार्पण भी हुआ।

==============

जिले के शहरी क्षेत्रों में गुरुवार को 16 विकास यात्राएं निकाली गई

रतलाम 09 फरवरी 2023/ विकास यात्रा आयोजन के क्रम में गुरुवार को रतलाम जिले के शहरी क्षेत्रों में 16 विकास यात्रा निकाली गई।

जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री अरुण पाठक ने बताया कि गुरुवार को पिपलोदा में 4, धामनोद में 2, आलोट, ताल, बड़ावदा, नामली, सैलाना में 1-1 विकास यात्रा आयोजित की गई। शहरी क्षेत्रों में गुरुवार को 2338 आवेदन आए, इनमें से 2241 निराकरण के लिए स्वीकृत किए गए।

===============

विधायक डा. राजेंद्र पाण्डेय हुए विकास यात्राओं में सम्मिलित

विकास कार्यो का भूमिपूजन व लोकार्पण किया

रतलाम 09 फरवरी 2023/ मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश भर में निकाली जा रही विकास यात्रा के अंतर्गत पिपलोदा तहसील की विकास यात्रा गुरुवार को ग्राम आकतवासा से प्रारंभ होकर हसनपालिया से बड़ायला चौरासी, सोहनगढ़ व ग्राम उपरवाडा पहुंची। यात्रा में जनप्रतिनिधि अधिकारी व कर्मचारी आदि उत्साह के साथ सम्मिलित हुए। विधायक डा. पाण्डेय ने विकास कार्यो का भूमिपूजन व लोकार्पण किया।

विकास यात्रा में महिलाओं तथा बालिकाओं ने कलश धारण कर आगे चल रही थी। जहां अतिथियों द्वारा सरस्वती माता की पूजन के बाद कन्या पूजन किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने विभाग की जानकारी प्रस्तुत की तथा आमजन की कठिनाई व शिकायत का निवारण भी किया। विकास यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डा. राजेंद्र पांडेय, श्री भरत बैरागी राज्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन अध्यक्ष महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम श्री हिमांशु प्रजापति, श्री राजेंद्रसिंह गुडरखेड़ा, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री हरिराम शाह, जिला समिति सदस्य श्री उमेश आचार्य, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री सुरेश जाट, यात्रा प्रभारी श्री चंद्रप्रकाश पालीवाल, श्री कचरुलाल जाट , श्री कांतिलाल भलावत, श्री जोरावरसिंह, श्री कमलेश मेहता, श्री राहुल शर्मा आदि उपस्थित थे।

यात्रा में हसन पालिया में उप स्वास्थ्य केंद्र, सोहनगढ़, उपरवाड़ा, जावरा पिपलोदा मार्ग निर्माण सहित करोड़ो के विकास कार्यो का भूमिपूजन व लोकार्पण किया गया। साथ ही लाभार्थियों को योजनाओं के स्वीकृति पत्र भी सौपे गए। अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

===========

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के चेयरमैन श्री हर्ष चौहान का भ्रमण कार्यक्रम

रतलाम 09 फरवरी 2023/ राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के चेयरमैन श्री हर्ष चौहान 11 फरवरी को रतलाम आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री चौहान 11 फरवरी को सुबह 8:00 बजे झाबुआ से प्रस्थान कर रतलाम आएंगे। रतलाम में कार्यक्रम में सम्मिलित होकर श्री चौहान इसी दिन इंदौर प्रस्थान करेंगे।

==========

राधेश्याम बोले उनकी बेटी का आवागमन सुलभ होगा

रतलाम 09 फरवरी 2023/ रतलाम जिले के जावरा विकासखंड के ग्राम कलालिया के रहने वाले राधेश्याम व्यास दिव्यांग के लिए विकास यात्रा में ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराई गई। राधेश्याम को बहुत अच्छा लगा। गरीब मजदूरी करने वाले राधेश्याम कि लगभग 25 वर्षीय बेटी तरुणा दिव्यांग है उसको आने जाने के लिए साइकिल चाहिए थी। परिस्थिति के कारण बेटी के लिए ट्राईसाईकिल नहीं ले पा रहा था। विकास यात्रा गांव में आई तो इसका फायदा मिला। अब मेरी बेटी अपना आवागमन सुलभ तरीके से कर सकेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद भी दिया पहुंचेगी।

===============

हिना खुश है, उसकी बेटी सना को मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना से नवजीवन मिला

रतलाम 09 फरवरी 2023/ रतलाम जिले के ताल की रहने वाली हिना अब बहुत खुश है, उसकी बेटी को नया जिंदगी मिली है। यह मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना की बदौलत हुआ है।

हिना बताती है कि उसकी बेटी सना को जन्म से ह्रदय में छेद की बीमारी थी। पता चला तो पैरों तले जमीन खिसक गई, आगे जांचें करवाई ऑपरेशन की सलाह दी गई। ऑपरेशन के लिए पैसे नहीं थे। उनके पति छोटा-मोटा काम करते हैं जिससे गुजर बसर होता है। ऑपरेशन के लिए डेढ़ लाख रुपया से भी ज्यादा राशि बताई गई।

योजना के बारे में मीडिया से जानकारी मिली तो जिला चिकित्सालय की शाखा मे पता किया। बालिका का पंजीयन करके ऑपरेशन के लिए इंदौर रेफर किया गया जहां मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना से 1 लाख 85 हजार रुपए शासन द्वारा वहन किया गया। बेटी सना का ऑपरेशन सफल रहा। 4 वर्षीय सना स्वस्थ हो रही है। हिना तथा उनके पति बहुत खुश हैं वे दिल से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हैं जिनकी योजना के कारण उनकी बेटी को नव जीवन मिला है।

===================

रवि अब लाडली बेटी के भविष्य की चिंता से मुक्त हुए

रतलाम 09 फरवरी 2023/ रतलाम जिले में चल रही विकास यात्रा माता-पिताओं की लाडली बेटियों के लिए भी वरदान साबित हो रही है। विकास यात्रा में जिले की लाडली बेटियां बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली लक्ष्मी योजना में लाभान्वित हो रही है। रतलाम विकासखंड के ग्राम पलसोड़ा के रवि परमार भी अब अपनी बेटी अनन्या के भविष्य की चिंता से मुक्त हो गए हैं।

बीते बुधवार को जब पलसोड़ा में विकास यात्रा आई तब रवि की बेटी का चयन लाड़ली लक्ष्मी योजना में कर लिया गया। इससे रवि के चेहरे पर चमक आ गई। उसका कहना था कि अब मैं बेटी के भविष्य से की चिंता से मुक्त हो गया हूं। लाडली लक्ष्मी ऐसी योजना है जिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बालिकाओं के भविष्य की सुरक्षा को सुनिश्चित कर दिया है।

===============

शासन की सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना की मदद से अनिल को प्रीलिम्स उत्तीर्ण करने में मिली मदद

रतलाम 09 फरवरी 2023/ रतलाम जिले के आलोट विकासखंड के ग्राम पिपलिया सिसोदिया के रहने वाले अनील गहलोत को मध्यप्रदेश शासन के जनजाति कार्य विभाग की अजा-अजजा वर्ग हेतु सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का फायदा मिला है। इस योजना से अनिल को 40 हजार रूपए की राशि प्रारंभिक तौर पर मिली है।

अनिल के पिता छोटे से कृषक हैं जिनकी आमदनी इतनी नहीं है कि अपने पुत्र को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए बुक्स एवं कई अन्य बातों के लिए खर्च उपलब्ध करा सके। ऐसे में मध्यप्रदेश शासन की योजना आयोग के काम आई है, उनको इस योजना से 40 हजार रूपए मिले जिसकी वजह से उनको तैयारी में बड़ी मदद मिली और उन्होंने यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण की है, आगे तैयारी जारी है। अनिल को उम्मीद है और आश्वस्त हैं कि अपनी मेहनत, लगन और मध्यप्रदेश शासन की योजना की मदद से वे अपने सिविल सेवा के सपने को साकार कर सकेंगे।

==============

बेटी की लाडली लक्ष्मी बनने से खुश है मीनाक्षी

रतलाम 09 फरवरी 2023/ रतलाम जिले के ग्राम पलसोड़ा में आई विकास यात्रा मीनाक्षी राठौर के लिए भी वरदान साबित हुई जब उसकी बेटी खुशी को लाडली लक्ष्मी योजना में चयन का पत्र प्राप्त हुआ।

पलसोड़ा में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी तथा अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा मीनाक्षी को लाडली लक्ष्मी योजना का शपथ पत्र प्रदान किया गया। अब मीनाक्षी बहुत खुश थी, उसका कहना था कि अब वह अपनी बेटी के भविष्य की चिंता से मुक्त हो गई है।

=========

जिले में 10 11 एवं 13 फरवरी को होगा अन्न उत्सव का आयोजन

रतलाम 09 फरवरी 2023/ शासन के निर्देशानुसार रतलाम जिले में आगामी 10 11 एवं 13 फरवरी को प्रातः 9:00 बजे से जिले की सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर अन्नउत्सव आयोजित किया जाएगा । कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को निर्देशित किया गया है कि वह सभी उचित मूल्य दुकानों पर आवंटन अनुसार राशन का प्रदाय सुनिश्चित करें।

जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एच. चौधरी ने बताया कि जिले की 521 उचित मूल्य दुकानों पर 10 11 में 13 फरवरी को स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सतर्कता समितियों एवं दीनदयाल अंत्योदय समिति के सदस्यों की उपस्थिति में आयोजन होगा जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत माह जनवरी 2023 के शेष रहे पात्र परिवारों को नियमित निशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा तथा माह फरवरी 2023 का नियमित खाद्यान्न में निशुल्क वितरित किया जाएगा। उत्सव के पर्यवेक्षण के लिए प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर नोडल अधिकारी रहेंगे।

हितग्राहियों से आह्वान किया गया है कि यदि उनके द्वारा ईकेवाईसी एवं मोबाइल सेटिंग नहीं करवाई गई है तो उसे दुकान के विक्रेता के पास जाकर अनिवार्य रूप से करवाने में ताकि भविष्य में उनके मोबाइल फोन पर उनके द्वारा कितनी सामग्री दुकान से प्राप्त की गई है उसकी सूचना भी मोबाइल पर प्राप्त हो सकेगी। इस दौरान दुकान पर पात्र हितग्राहियों से फीडबैक फॉर्म भी भरवाए जाएंगे जिले के आयोजन की मानिटरिंग के लिए संचनालय भोपाल द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक उज्जैन श्री डी.एस. कटारे को नियुक्त किया गया है, वह जिले में भ्रमण करके आयोजन की मानिटरिंग करेंगे। उपभोक्ताओं को राशन प्राप्त करने में यदि कोई कठिनाई हो तो जिला स्तरीय पीडीएस हेल्पलाइन नंबर 07412 270414 पर अपनी शिकायत कार्यालय इन समय में दर्ज करा सकते हैं।

=============

नेशनल लोक अदालत में बीएसएनएल द्वारा अपने राजस्व की लंबित राशि के प्रकरण न्यायालयों में प्रस्तुत किए गए

रतलाम 09 फरवरी 2023/ मध्यप्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा सभी तहसीलों एवं जिला न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का आयोजन आगामी 11 फरवरी को किया जाने वाला है जिसमें आपसी समझौते के आधार पर प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। इस तारतम्य में भारत संचार निगम लिमिटेड रतलाम ने भी अपनी राजस्व की लंबित राशि से संबंधित लगभग 499 प्रकरणों को रतलाम जावरा सैलाना तथा आलोट न्यायालय में प्रस्तुत किया है।

बीएसएनएल के लेखा अधिकारी श्री भारत चंदेल ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में प्रस्तुत किए जाने वाले प्री लिटिगेशन प्रकरणों के लिए रतलाम, जावरा, सैलाना तथा आलोट के न्यायालयों में संबंधित खंडपीठ के पीठासीन अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा। बीएसएनएल ने नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष छूट का प्रावधान रखा है। उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार प्रकरण के निराकरण के लिए बीएसएनएल के कार्यालय में भी आगामी 11 फरवरी के पूर्व संपर्क करके छूट का फायदा उठा सकते हैं।

दूरभाष मोबाइल एफ टीटी के लंबित राशि के प्रकरणों से संबंधित उपभोक्ता से बीएसएनएल द्वाराआपसी समझौते से 10 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक छूट का लाभ देकर प्रकरण निपटाने की अपील की है।

================

समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार का सहायक आयुक्त द्वारा खंडन

रतलाम 09 फरवरी 2023/ विगत 7 फरवरी को समाचार पत्र दैनिक भास्कर में प्रकाशित समाचार शीर्षक स्कूलों और पंचायतों से यात्रा का स्वागत करने को कहा बजट दिया ही नहीं, विकास यात्रा आने वाली है शीर्षक से प्रकाशित समाचार के संबंध में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग रतलाम श्रीमती पारुल जैन द्वारा कहा गया है कि उक्त समाचार असत्य है, उन्होंने समाचार का खंडन किया है।। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि समाचार में शिक्षक श्री सर्वेश कुमार माथुर के नाम से शासन विरोधी खबर छापी गई है। श्री माथुर द्वारा उक्त खबर का खंडन कर लेख किया है कि उनके द्वारा ऐसी किसी प्रकार की खबर संबंधित समाचार पत्र में छपवाने के लिए नहीं दी गई है।

=============

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना

रतलाम जिले के 375 यात्री रामेश्वरम तीर्थ यात्रा का लाभ प्राप्त करेंगे

यात्रा 25 मार्च से, इच्छुक व्यक्ति आवेदन करें

रतलाम 09 फरवरी 2023/ मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत रतलाम जिले के 375 यात्रियों को रामेश्वरम तीर्थ यात्रा का लाभ आगामी दिनों प्राप्त होगा। जिले से 25 मार्च को यात्रा प्रारंभ होगी, यात्रा 30 मार्च तक रहेगी। यात्री 25 मार्च को रवाना होंगे। यात्रा में सम्मिलित होने के इच्छुक व्यक्ति अपनी संबंधित स्थानीय निकाय, जनपद पंचायत कार्यालय, नगर पालिका, नगर परिषद, नगर निगम में आवेदन कर सकते हैं।

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि तीर्थ दर्शन यात्रा संबंध में संबंधित नगरीय तथा जनपद निकायों को अपने क्षेत्र के यात्रियों की आवेदन प्राप्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं। यात्रियों का चयन लॉटरी सिस्टम से होगा। योजना में वरिष्ठ नागरिक जो 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के हैं, महिलाओं के मामले में 2 वर्ष की छूट है। जो आयकरदाता नहीं है उनको नि:शुल्क यात्रा का लाभ दिया जाएगा। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि मौसम के अनुरूप वस्त्र, ऊनी वस्त्र, व्यक्तिगत उपयोग की सामग्री जैसे कंबल, चादर, तोलिया, साबुन, कंघा, दवाइयां, दाढ़ी बनाने का सामान साथ में रखें। यात्री अपने साथ ओरिजिनल आधार कार्ड, वोटर कार्ड एवं पूर्ण कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की छाया प्रति अनिवार्य रूप से रखेंगे।

आवेदक एक या एक से अधिक स्थान की यात्रा हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं परंतु वह केवल एक ही स्थान की यात्रा कर सकेगा। अगर लॉटरी में एक से अधिक स्थानों की यात्रा हेतु आवेदक का चयन होता है तब जिस स्थान की यात्रा में उसका नाम चयन सूची में ऊपर है, उसी स्थान के लिए उसे चयनित समझा जाएगा। यदि किसी व्यक्ति का चयन किसी यात्रा के लिए हो जाता है और यदि उसके पश्चात आयोजित होने वाली यात्रा की चयन सूची में भी उसका नाम है तब बाद वाली चयन सूची से उसका नाम हटा दिया जाएगा। आवेदन अपने निकटतम तहसील, स्थानीय निकाय, जनपद कार्यालय में जमा की जा सकेंगे।

=================

10 फरवरी को 37 ग्रामों में पहुंचेगी विकास यात्रा

रतलाम 09 फरवरी 2023/ जिले में चल रही विकास यात्रा के दौरान 10 फरवरी शुक्रवार को विकास यात्रा 37 ग्रामों में पहुंचेगी।

जारी रुट के अनुसार 10 फरवरी को जनपद पंचायत रतलाम ग्रामीण के ग्राम बडौदा, मेवासा, नयापुरा, काण्डरवासा, भदवासा, सिखेडी, घटवास में विकास यात्रा का आगमन होगा। जनपद पंचायत जावरा के ग्राम गोंदीशंकर, गोंदी धर्मसी, रफुखेडी, जनपद पंचायत आलोट के ग्राम निपानिया राजगुरु, ददियाखेडी, प्रतापपुरा, पाटन, तालोद, डाबडिया, कंथारिया, दयालपुरा, नापाखेडा, रिंछा, जनपद पंचायत बाजना के ग्राम कुन्दनपुर, नयापाडा, लांबीसादड, भडानकला, झगडापाडा, सालीयाबडली, बांकी, गढी कटाराकला, भडानखुर्द, गढी कटाराखुर्द, करबलखोरा, अमरपुराखुर्द तथा जनपद पंचायत पिपलौदा के ग्राम बोरखेडा, बडायला माताजी, बरगढ, हरियाखेडा, आक्यादेह में विकास यात्राएं पहुंचेगी।

=============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}