समाचार मध्यप्रदेश नीमच 20 मई 2024 सोमवार

लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 4 जून को पी.जी.कॉलेज नीमच में होगी मतगणना
कलेक्टर एवं एएसपी ने अधिकारियों के साथ मतगणना स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया
नीमच 20 मई 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत डाले गए मतों की गणना 4 जून 2024 को पी.जी.कॉलेज नीमच में होगी। कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं एएसपी श्री एन.एस.सिसोदिया नेअधिकारियों के साथ मतगणना स्थल, मतगणना परिसर, का निरीक्षण कर, मतगणना तैयारियोंका जायजा लिया। इस मौके पर एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, जिला पंचायत सीईओ श्रीगुरूप्रसाद, उप निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू, एसडीएम डॉ.ममता खेडे एवं सीएमओ श्रीमतीरश्मी श्रीवास्तव एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं एएसपी ने मतगणना केंद्र पर मतगणना कर्मियों, मतगणना अभिकर्ताओं औरमीडियाकर्मियों के प्रवेश की व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था, मीडिया सेंटर स्थापना,चिकित्सा कक्ष स्थापना, सहित अन्य व्यवस्थाओं का मौके पर अवलोकन किया औरसंबंधित नोडल अधिकारियों को आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।कलेक्टर एवं एएसपी ने मतगणना केंद्र पर सुरक्षा जांच की व्यवस्था का निरीक्षण करआवश्यक निर्देश भी दिए। इस मौके पर बताया गया कि मतगणना केंद्र पर मीडिया सेंटर तकमीडिया कर्मियों को मोबाईल ले जाने की अनुमति रहेगी। इसके अलावा किसी को भी मतगणनास्थल पर बगैर वैध प्रवेश पत्र के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मतगणना केंद्र पर मोबाईल के साथप्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा।
मतगणना स्थल पर कॉलेज के पीछे मीडिया कर्मियों, अभिकर्ताओं और मतगणनाकर्मियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रहेगी और कॉलेज के पीछे प्रवेश व्दार से ही इनके मतगणनापरिसर में प्रवेश की पृथक पृथक बेरिकेटिंग्स के साथ निर्धारित स्थान तक प्रवेश कीव्यवस्था रहेगी। प्रवेश व्दार पर सुरक्षा जांच और प्रवेश पत्रों की जांच के बाद ही प्रवेश कीअनुमति दी जाएगी।
कलेक्टर ने लोकनिर्माण कार्यपालन यंत्री को मतगणना कक्षों में आवश्यक मतगणनातैयारियां करने, बेरिकेग्टिंस की व्यवस्था करने एवं पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश भीदिए।
====================
जिले के दलौदा, नारायणगढ़ व गरोठ में भी होगी महावीर इंटरनेशनल संस्था की स्थापना
महावीर इंटरनेशनल के रतलाम नीमच जॉन की मीटिंग मन्दसौर में संपन्न
मन्दसौर। महावीर इंटरनेशनल के रतलाम-नीमच जोन की मीटिंग मंदसौर में होटल शरणम में आयोजित हुई जिसमें महावीर इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और रीजनल सेक्रेटरी मीटिंग में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सीए अनिल जैन, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक भंडारी, रीजनल सेक्रेटरी राजेंद्र हिंगड़, जोन अध्यक्ष राकेश जैन, जॉन सेक्रेटरी राजेंद्र नाहर, जॉन कोषाध्यक्ष संजय चौधरी मंचासीन थे।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सीए अनिल जैन ने संस्था के आगामी 50 वर्षों का विजन प्रस्तुत किया और 7 जुलाई को होने जा रहे गोल्डन जुबली समारोह के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने महावीर इंटरनेशनल के राष्ट्रीय स्तर प्रोजेक्ट्स का भी विवरण दिया।
स्वागत उद्बोधन देते हुए रतलाम नीमच जॉन के अध्यक्ष राकेश जैन ने महावीर इंटरनेशनल अपेक्स की गतिविधियों से अवगत कराया। श्री जैन ने जॉन के अंदर आगामी माह में महावीर इंटरनेशनल संस्था के तीन केंद्र दलौदा, नारायणगढ़ व गरोठ में खोलने की भी घोषणा की।
मंदसौर केंद्र के अध्यक्ष सीए आयुष जैन ने मंदसौर केंद्र की गतिविधियों से सभी पदाधिकारी को अवगत कराया। अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक भंडारी ने रीजन की गतिविधियों से सभी सदस्यों को परिचित कराया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान महावीर स्वामी की तस्वीर पर माला अर्पण कर एवं मेरी भावना प्रार्थना के साथ हुआ। अतिथि परिचय सीए प्रजवी जैन ने दिया। मंदसौर केंद्र के सदस्यों ने सभी पदाधिकारी का स्वागत किया। मीटिंग में उपस्थित दलोदा केंद्र के प्रतिनिधि सदस्यों का स्वागत और अभिनंदन किया गया।
महावीर इंटरनेशनल का राष्ट्रीय स्तर प्रोजेक्ट कपड़े की थैली मेरी सहेली पोस्टर का विमोचन कर सांकेतिक रूप से आज प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई। मीटिंग समापन के बाद वात्सल्यधाम में वृद्धजनों को फल फ्रूट वितरण किये गये।
इस अवसर पर यूथ डायरेक्टर राकेश चौधरी, पूर्व अध्यक्ष गुणवानसिंह कोठारी, लोकेंद्र जैन, सुनील मित्तल, महावीर इंटरनेशनल के वीर और वीरा सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सीए आयुष जैन ने किया व आभार अरुण अग्रवाल ने माना।
================
==================
नीमच में वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न
121 वृद्धजन लाभांवित नीमच 20 मई 2024, वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय
नीमच की ट्रामा ओ पी डी में सोमवार को निःशुल्क वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 121 वृध्दजनों ने शिविर का लाभ लिया।वृद्धजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.मनीष यादव, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.संगीताभारती,केंसर एव कुष्ठ रोग विशेषज्ञ डॉ.विजय भारती मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉ.सतीश चौधरी,मनोरोग विशेषज्ञ डॉ.स्वाति वधवा, दंत रोग चिकित्सक डॉ.रोशनीका वर्मा व डॉ.प्रज्ञा प्रधान, नेशिविर में आने वाले मरीजों का परीक्षण कर उपचार दिया एंव निःशुल्क दवा वितरण कियागया। पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड एव हेल्थ आईडी बनाए गए। फीजीयोंथेरेपिस्ट डॉ.हुसैनबेगुवाला, डॉ.मेघा करावना द्वारा वृध्दजनों की फिजियोथेरपी की गई।एन.सी.डी.स्टाफ मनीषव्यास, नीलम वैद्य एवं नर्सिंग विद्यार्थि युवराज सिंह और फिज़ा खान ने मरीजों का बीपी शुगरकी जाँच कर वृध्दावस्था से जुड़ी देखभाल के बारे में जानकारी दी।